ETV Bharat / state

पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे - पलामू में पुल पर खून के छींटे

पलामू के पाटन और सदर थाना को जोड़ने वाली अमानत नदी की पुल पर किसी ने खून से PUBG लिख दिया है. बता दें कि पुलिस ने मौके से ब्लड का सैंपल लिया है और जांच के लिए भेजा है. खून आदमी का है या किसी जानवर का यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

PUBG wrote with blood on the bridge in Palamu, Blood splatter on the bridge in Palamu, news of Palamu Medininagar police station, पलामू में पुल पर खून से लिख डाला पबजी, पलामू में पुल पर खून के छींटे,पलामू मेदिनीनगर थाना की खबरें
पुल पर खून से लिखा पबजी
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 3:46 PM IST

पलामू: लॉकडाउन में सोशल नेटवर्किंग गेम PUBG का नशा पलामू में सिर चढ़ कर बोल रहा है. पलामू के पाटन और सदर थाना को जोड़ने वाली अमानत नदी की पुल पर किसी ने खून से PUBG लिख दिया है. जिस जगह पर PUBG लिखा हुआ है, उस जगह पर काफी मात्रा में खून के छींटे पड़े है.

देखें पूरी खबर

सभी बिंदुओं पर जांच

जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिस जगह पर लिखा गया है, उसके नीचे नदी की धारा काफी तेज है, अगर किसी की हत्या कर के भी शव को फेंका गया होगा तो वह नदी के तेज बहाव में बह गया होगा.

ये भी पढ़ें- पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़, मिले हथियार और नक्सल सामग्री

ब्लड का लिया गया है सैंपल
पुलिस ने मौके से ब्लड का सैंपल लिया है और उसकी जांच कर रही है. खून आदमी का है या किसी जानवर का यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना रात की है. खून से PUBG लिखे जाने की चर्चा पूरे इलाके में है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

पलामू: लॉकडाउन में सोशल नेटवर्किंग गेम PUBG का नशा पलामू में सिर चढ़ कर बोल रहा है. पलामू के पाटन और सदर थाना को जोड़ने वाली अमानत नदी की पुल पर किसी ने खून से PUBG लिख दिया है. जिस जगह पर PUBG लिखा हुआ है, उस जगह पर काफी मात्रा में खून के छींटे पड़े है.

देखें पूरी खबर

सभी बिंदुओं पर जांच

जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मेदिनीनगर संदीप कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिस जगह पर लिखा गया है, उसके नीचे नदी की धारा काफी तेज है, अगर किसी की हत्या कर के भी शव को फेंका गया होगा तो वह नदी के तेज बहाव में बह गया होगा.

ये भी पढ़ें- पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़, मिले हथियार और नक्सल सामग्री

ब्लड का लिया गया है सैंपल
पुलिस ने मौके से ब्लड का सैंपल लिया है और उसकी जांच कर रही है. खून आदमी का है या किसी जानवर का यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना रात की है. खून से PUBG लिखे जाने की चर्चा पूरे इलाके में है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.