पलामू: कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन के कारण मानसिक तनाव में आकर लोग आत्महत्या कर रहे हैं. पलामू में लॉकडाउन के दौरान 6 से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर ली है. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रह कर मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. इस दौरान लोगों को नौकरी से हटाए जाने का डर, व्यपार में घाटे का डर सता रहा है, साथ ही लोगों को सामाजिक डर भी सता रहा है.
इसे भी पढे़ं:- पलामू: लॉकडाउन 4.0 में खुली शराब की दूकानें, नहीं पहुंच रहे ग्राहक
पलामू में अब तक कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जिसमें दो क्वॉंरेंटाइन में थे. जिले के चैनपुर में एक, रामगढ़ में एक, लेस्लीगंज में दो, पांकी में एक, तरहसी में एक, मनातू में एक, छत्तरपुर में एक, हुसैनाबाद के इलाके में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. डॉक्टर सुनील कुमार बताते हैं कि लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर हो गया है, लोगों के मन में फोबिया शुरू हो गया है. इसे दूर करने के लिए अपनों का सहारा लेना जरूरी है.