पलामूः कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच अब इसका सामाजिक दुष्प्रभाव भी सामने आने लगा है. पलामू में कोविड 19 से लगातार लोगों की मौत हो रही हैं. इसी बीच एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है. एक कोविड 19 संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा , परिजनों ने कोयल नदी के बीच में अंतिम संस्कार किया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
पूरी घटना मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार एक 60 वर्षीय महिला की निजी क्लीनिक में इलाज में क्रम में मौत हो गई थी. परिजन उसके शव को कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार के लिए ले गए, जहां स्थानीय लोगों ने विरोध किया था.
परिजन शव छोड़ भाग गए
टाउन थाना को सूचना मिली थी कि एक कोरोना संक्रमित शव को परिजन छोड़ कर भाग गए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर गई तो पाया कि अंतिम संस्कार का स्थानीय विरोध कर रहे हैं. बाद में लोगों को किसी तरह समझाया गया जिसके बाद बाद कोयल नदी के बीच में अंतिम संस्कार किया गया.