पलामू: जिले के छह प्रखंडों में मनरेगा की प्रगति काफी धीमी है. डीसी शशि रंजन मंगलवार को गरीब कल्याण रोजगार योजना की समीक्षा कर रहे थे. इसी क्रम में यह बात सामने आई कि पलामू के नौडीहा बाजार, पांकी, तरहसी, हरिहरगंज, रामगढ़ और हैदरनगर प्रखंड में मनरेगा का क्रियान्वयन काफी धीमा है.
मनरेगा की प्रगति काफी धीमी
मनरेगा की धीमी गति को देखते हुए प्रखंडों में जिला स्तरीय टीम मॉनिटर करेगी. मामले में डीसी नाराज हुए और इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पलामू में 27945 मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार मिला है. प्रति पंचायत 104, जबकि प्रति गांव चार योजनाएं संचालित है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स जिस लगन और निष्ठा से सेवा कर रहे हैं, वह अद्भुत है: सीएम
प्रधानमंत्री आवास योजना
डीसी ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया. आम की बागवानी की समीक्षा में पाया गया कि 9 प्रखंडों में पौधारोपण का काम चल रहा है. डीसी ने NOLB के तहत छुटे हुए शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. डीसी ने पंचायत भवनों की समीक्षा किया. इस दौरान पाया कि 8 पंचायत भवन अधूरे थे, जिसमे से 6 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि एक मे जमीन का विवाद है. जमीन के विवाद को निपटारा कर जल्द से जल्द पंचायत भवन को पूरा करने का आदेश जारी किया.