ETV Bharat / state

JAC Matric Inter Exam 2023: जिंदगी संवारने की कोशिश में जुटे पलामू जेल में बंद कई कैदी, जैक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में पांच विचाराधीन कैदी हुए शामिल

जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पलामू सेंट्रल जेल में बंद पांच विचाराधीन कैदी और पलामू रिमांड होम में बंद दो नाबागिल भी शामिल हुए हैं. वहीं कोर्ट के आदेश पर बंदियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं. बंदियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापस लाने के भी प्रबंध किए गए हैं.

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:17 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/15-March-2023/jh-pal-03-naxal-student-pkg-7203481_15032023135232_1503f_1678868552_712.jpg
Prisoners Appeared In Matric Inter Exams In Palamu

पलामूः नक्सल, अपराध, हिंसा समेत कई गंभीर ममालों के आरोपी जेल से जिंदगी को संवारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनका आने वाला भविष्य सामान्य तरीके से गुजरे. बंदियों की इस कोशिश में जेल प्रशासन भी मदद कर रहा है. दरअसल, जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं इन दिनों चल रही हैं. परीक्षा में पलामू सेंट्रल जेल में बंद पांच विचाराधीन कैदी और पलामू रिमांड होम में बंद दो नाबालिग मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए हैं. महाशिवरात्रि के दौरान पलामू के पांकी में हुई हिंसा का एक आरोपी भी इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ है. जेल प्रशासन के तरफ से कैदियों को परीक्षा दिलाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं. इन्हें कड़ी निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक ले जाया जाता है. परीक्षा देने के बाद सभी वापस सेंट्रल जेल लौट जाते हैं.

ये भी पढे़ं-JAC 10th-12th Exam 2023: जानिए 14 मार्च से हो रहे परीक्षा के लिए जैक की क्या है तैयारी
परीक्षा में शामिल कैदियों को उपलब्ध करायी गईं हैं जरूरी सुविधाएंः इस संबंध में पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा देने वाले विचाराधीन कैदियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं. पुलिस की कड़ी निगरानी में इन्हें केंद्रों तक ले जाया जाता है और वापस लाया जाता है. कई विचाराधीन कैदियों को पढ़ाई की भी सामग्री उपलब्ध करायी गई है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ये सभी कैदी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
कौन-कौन से विचाराधीन कैदी दे रहे हैं इंटर और मैट्रिक की परीक्षाः पलामू के पांच विचाराधीन कैदी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें पांकी में हुई हिंसक घटना के आरोपी दीपक कुमार और करण कुमार सिंह इंटर की परीक्षा दे रहा है. दीपक पांकी के कुरहा, जबकि कुंदन कोनवाई का रहने वाला है. दोनों पर पांकी के कांड संख्या 17/ 23 के तहत के तहत 147, 198, 149, 188, 153, 323, 324, 325, 332, 333, 357, 338, 307, 353, 295, 427, 235, 436 आईपीसी की धारा दर्ज है.
गंभीर अपराध में शामिल कैदी भी परीक्षा में हुए हैं शामिलः पलामू के पाटन थाना में दर्ज एफआईआर 6/23 के नामजद आरोपी शिवम कुमार विश्वकर्मा और आशीष कुमार सिंह इंटर की परीक्षा दे रहा है, जबकि सुनील कुमार सिंह 10वीं की परीक्षा दे रहा है. तीनों पाटन थाना क्षेत्र एक सिक्की के रहने वाले हैं. वहीं रिमांड होम में बंद दो नाबालिग भी नक्सल और गंभीर अपराध में बंद हैं. इन्हें पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया गई है. परीक्षा केंद्रों पर भी सभी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

पलामूः नक्सल, अपराध, हिंसा समेत कई गंभीर ममालों के आरोपी जेल से जिंदगी को संवारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनका आने वाला भविष्य सामान्य तरीके से गुजरे. बंदियों की इस कोशिश में जेल प्रशासन भी मदद कर रहा है. दरअसल, जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं इन दिनों चल रही हैं. परीक्षा में पलामू सेंट्रल जेल में बंद पांच विचाराधीन कैदी और पलामू रिमांड होम में बंद दो नाबालिग मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए हैं. महाशिवरात्रि के दौरान पलामू के पांकी में हुई हिंसा का एक आरोपी भी इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ है. जेल प्रशासन के तरफ से कैदियों को परीक्षा दिलाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं. इन्हें कड़ी निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक ले जाया जाता है. परीक्षा देने के बाद सभी वापस सेंट्रल जेल लौट जाते हैं.

ये भी पढे़ं-JAC 10th-12th Exam 2023: जानिए 14 मार्च से हो रहे परीक्षा के लिए जैक की क्या है तैयारी
परीक्षा में शामिल कैदियों को उपलब्ध करायी गईं हैं जरूरी सुविधाएंः इस संबंध में पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा देने वाले विचाराधीन कैदियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गईं हैं. पुलिस की कड़ी निगरानी में इन्हें केंद्रों तक ले जाया जाता है और वापस लाया जाता है. कई विचाराधीन कैदियों को पढ़ाई की भी सामग्री उपलब्ध करायी गई है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ये सभी कैदी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
कौन-कौन से विचाराधीन कैदी दे रहे हैं इंटर और मैट्रिक की परीक्षाः पलामू के पांच विचाराधीन कैदी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें पांकी में हुई हिंसक घटना के आरोपी दीपक कुमार और करण कुमार सिंह इंटर की परीक्षा दे रहा है. दीपक पांकी के कुरहा, जबकि कुंदन कोनवाई का रहने वाला है. दोनों पर पांकी के कांड संख्या 17/ 23 के तहत के तहत 147, 198, 149, 188, 153, 323, 324, 325, 332, 333, 357, 338, 307, 353, 295, 427, 235, 436 आईपीसी की धारा दर्ज है.
गंभीर अपराध में शामिल कैदी भी परीक्षा में हुए हैं शामिलः पलामू के पाटन थाना में दर्ज एफआईआर 6/23 के नामजद आरोपी शिवम कुमार विश्वकर्मा और आशीष कुमार सिंह इंटर की परीक्षा दे रहा है, जबकि सुनील कुमार सिंह 10वीं की परीक्षा दे रहा है. तीनों पाटन थाना क्षेत्र एक सिक्की के रहने वाले हैं. वहीं रिमांड होम में बंद दो नाबालिग भी नक्सल और गंभीर अपराध में बंद हैं. इन्हें पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया गई है. परीक्षा केंद्रों पर भी सभी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.