पलामू: कुख्यात डॉन अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना को तैयार किया गया है. अमन साव फिलहाल पलामू सेंट्रल जेल में बंद हैं. अमन पर पलामू और लातेहार में कई अपराध के मामले दर्ज हैं. जिनकी जांच एनआईए समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी कर रहीं हैं.
पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर अमन साव गिरोह के खिलाफ एक डाटा बेस तैयार किया है. इसी डेटाबेस के आधार पर पलामू और लातेहार में अभियान शुरू किया जा रहा है. लातेहार के बालूमाथ और चंदवा के इलाके में अमन साव गिरोह से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि कई गुर्गे सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह से जुड़े हैं.
गिरोह के कुछ सदस्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं और गुर्गों को जोड़ रहे हैं. इसी सोशल मीडिया के माध्यम से अमन साव गिरोह के सदस्य आपस में संपर्क कर रहे हैं. पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि अमन साव गिरोह का सोशल मीडिया अकाउंट कुछ खास लोगों को ही नजर आता है. कुछ अकाउंट को चिन्हित भी किया गया है. पलामू में पुलिस को सूचना मिली है कि डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह को छोड़ने वाले सदस्य अमन साव गिरोह के साथ हो गए है. ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार की गई है.
संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई: पलामू, गढ़वा, लातेहार में अमन साव के अलावा अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस इनके आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगा रही है. उसके अलावा गुर्गों पर भी कार्रवाई की जा रही है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा का कहना है कि संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पलामू जोन में गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के भी योजना तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें-
अमन साव गिरोह के 8 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव, कोयला क्षेत्र में रंगदारी रोकेगी एटीएस
धनबाद की घटना के बाद पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुख्यात अपराधी अमन साव है बंद