ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को आएंगे पलामू, सैकड़ों युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को पलामू दौरे पर आ रहे हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पलामू डीसी ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है. CM Hemant Soren Palamu visit

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 9:05 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को पलामू दौरे पर रहेंगे. सीएम पलामू में आयोजित प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला में भाग लेंगे और सैकड़ों युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. सीएम के दौरे को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर गुरुवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम के दौरे को लेकर चर्चा की गई. बैठक में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन भी मौजूद रहीं. बैठक के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: छत्तरपुर को जिला बनाने की मांग हुई तेज, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिल कर सौंपा गया ज्ञापन

दरअसल, पलामू पुलिस स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेले में पलामू, गढ़वा और लातेहार के युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्त किया जाएगा. जिसकी नियुक्ति पत्र सीएम हेमंत खुद उन युवाओं को सौपेंगे. इससे पहले 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का पलामू दौरा निर्धारित किया गया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को पलामू द्वारे पर आ रहे हैं.

3000 जवानों को किया जाएगा सुरक्षा में तैनात: तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. सीएम के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की योजना तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3000 से भी अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. पलामू पुलिस लाइन में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को पलामू दौरे पर रहेंगे. सीएम पलामू में आयोजित प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला में भाग लेंगे और सैकड़ों युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. सीएम के दौरे को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर गुरुवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम के दौरे को लेकर चर्चा की गई. बैठक में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन भी मौजूद रहीं. बैठक के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: छत्तरपुर को जिला बनाने की मांग हुई तेज, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिल कर सौंपा गया ज्ञापन

दरअसल, पलामू पुलिस स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेले में पलामू, गढ़वा और लातेहार के युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्त किया जाएगा. जिसकी नियुक्ति पत्र सीएम हेमंत खुद उन युवाओं को सौपेंगे. इससे पहले 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का पलामू दौरा निर्धारित किया गया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को पलामू द्वारे पर आ रहे हैं.

3000 जवानों को किया जाएगा सुरक्षा में तैनात: तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. सीएम के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की योजना तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3000 से भी अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा. पलामू पुलिस लाइन में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.