ETV Bharat / state

Jharkhand News: पलामू सेंट्रल जेल में कैदियों को मिलने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं, फूड सेफ्टी विभाग की जांच में मामला उजागर - खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया

पलामू सेंट्रल जेल का खाना कैदियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. फूड सेफ्टी विभाग की जांच में यह मामला उजागर हुआ है. आठ माह पहले जेल का कुछ फूड सैंपल विभाग ने जांच के लिए भेजा था. जिसकी जांच रिपोर्ट चौंकानेवाली आई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-June-2023/jh-pal-04-central-jail-pkg-7203481_07062023162844_0706f_1686135524_119.jpg
Poor Quality Of Food Provided To Prisoners
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:34 PM IST

पलामूः सेंट्रल जेल पलामू में कैदियों को भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है. इसका खुलासा फूड सेफ्टी विभाग की जांच में हुआ है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सितंबर-अक्टूबर 2022 में पलामू सेंट्रल जेल से सरसो तेल, दाल और हल्दी का सैंपल लिया था. तीनों का सैंपल गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया है. हल्दी को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है. पूरे मामले में फूड सेफ्टी विभाग ने दो मामलों में कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता को लिखा है. जबकि एक मामले की जानकारी पलामू कोर्ट को दी गई है.

ये भी पढ़ें-पलामू सेंट्रल जेल में महिला कैदी ने दिया बच्ची को जन्म, 6 साल तक जेल में रहेगी बच्ची

पलामू सेंट्रल जेल के तीन फूड सैंपल में मिली गड़बड़ीः इस संबंध में पलामू के फूड सेफ्टी अधिकारी गुलाब लकड़ा ने बताया कि छह माह के अंदर 17 विभिन्न इलाकों में फूड सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिनमें कई सैंपल की जांच रिपोर्ट गुणवत्तापूर्ण नहीं मिली है. इनमें पांच के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. पांच में से तीन सैंपल पलामू सेंट्रल जेल से जुड़ा है. अन्य मामलों में भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है. हालांकि इस संबंध में पलामू सेंट्रल जेल के प्रभारी जेलर आशीष ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग ने सैंपल लिया था, लेकिन मामले में क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी उनके पास नहीं है.

पलामू सेंट्रल जेल में 1050 से अधिक कैदी बंद हैंः जानकारी के अनुसार पलामू सेंट्रल जेल में 1050 से अधिक सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी बंद हैं. जेल प्रबंधन की तरफ से सभी को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है. वर्ष 2022 में फूड सेफ्टी विभाग अचानक सेंट्रल जेल पहुंची थी और खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया था. इधर, जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वाली एजेंसी को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ से ही सर्टिफिकेट दिया जाता है.

बुधवार को मनाया गया खाद्य सुरक्षा दिवस, कई बिंदुओं दी गई जानकारीः बुधवार को खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया था. पलामू फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के तरफ से ब्रीफिंग और गोष्ठी का आयोजन किया गया था. फूड सेफ्टी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को खान-पान को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जंक फूड से लोग खुद को दूर रखें. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा. बड़े पैमाने पर विभिन्न खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी.

पलामूः सेंट्रल जेल पलामू में कैदियों को भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं दिया जा रहा है. इसका खुलासा फूड सेफ्टी विभाग की जांच में हुआ है. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सितंबर-अक्टूबर 2022 में पलामू सेंट्रल जेल से सरसो तेल, दाल और हल्दी का सैंपल लिया था. तीनों का सैंपल गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया है. हल्दी को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है. पूरे मामले में फूड सेफ्टी विभाग ने दो मामलों में कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता को लिखा है. जबकि एक मामले की जानकारी पलामू कोर्ट को दी गई है.

ये भी पढ़ें-पलामू सेंट्रल जेल में महिला कैदी ने दिया बच्ची को जन्म, 6 साल तक जेल में रहेगी बच्ची

पलामू सेंट्रल जेल के तीन फूड सैंपल में मिली गड़बड़ीः इस संबंध में पलामू के फूड सेफ्टी अधिकारी गुलाब लकड़ा ने बताया कि छह माह के अंदर 17 विभिन्न इलाकों में फूड सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिनमें कई सैंपल की जांच रिपोर्ट गुणवत्तापूर्ण नहीं मिली है. इनमें पांच के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. पांच में से तीन सैंपल पलामू सेंट्रल जेल से जुड़ा है. अन्य मामलों में भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है. हालांकि इस संबंध में पलामू सेंट्रल जेल के प्रभारी जेलर आशीष ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग ने सैंपल लिया था, लेकिन मामले में क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी उनके पास नहीं है.

पलामू सेंट्रल जेल में 1050 से अधिक कैदी बंद हैंः जानकारी के अनुसार पलामू सेंट्रल जेल में 1050 से अधिक सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी बंद हैं. जेल प्रबंधन की तरफ से सभी को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है. वर्ष 2022 में फूड सेफ्टी विभाग अचानक सेंट्रल जेल पहुंची थी और खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया था. इधर, जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वाली एजेंसी को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ से ही सर्टिफिकेट दिया जाता है.

बुधवार को मनाया गया खाद्य सुरक्षा दिवस, कई बिंदुओं दी गई जानकारीः बुधवार को खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया था. पलामू फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के तरफ से ब्रीफिंग और गोष्ठी का आयोजन किया गया था. फूड सेफ्टी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को खान-पान को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जंक फूड से लोग खुद को दूर रखें. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा. बड़े पैमाने पर विभिन्न खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.