पलामू: जिले के छत्तरपुर प्रखंड स्थित राजकीयकृत माध्यमिक उच्च विद्यालय के परिसर में पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है. पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर को सोमवार से संचालित किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के पहल और छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय की देखरेख में 1 फरवरी से नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जाएगी.
इस दौरान थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस अंकल कोचिंग के माध्यम से इस वर्ष 9वीं और 10वीं क्लास के परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएगी जाएगी.
ये भी पढ़ें- आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र उठाए कारगर कदम: कांग्रेस
उन्होंने बताया कि छत्तरपुर पुलिस की देखरेख में 3 घंटे का पठन-पाठन सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जाएगी. छात्राओं को कॉपी कलम के साथ नि:शुल्क संचालन होगा. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जो गरीब छात्र हैं और पैसे के अभाव में कोचिंग क्लास नहीं कर पाते हैं, यह कोचिंग उनके लिए काफी मददगार होगी.