पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रसूति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ पलामू पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने टीएसपीसी के टॉप कमांडरों को निशाने पर लिया है. टीएसपीसी टॉप कमांडरों को लेकर पलामू पुलिस ने एक योजना तैयार की है. पलामू के छतरपुर, मनातू, नौडीहा बाजार, नावाजयपुर, पाटन, बिश्रामपुर के इलाके में अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में जैप, आईआरबी और जिला बल के जवानों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-नक्सल संगठन दो हजार के नोट बदलने की फिराक में, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई चौकसी
सुरक्षा बलों को अभियान के दौरान मिली है चौंकाने वाली जानकारीः दरअसल, तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने लेवी के लिए पलामू के कई इलाकों में कुछ दिनों पहले हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद पलामू पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ योजना तैयार की है. पिछले दो महीने में पलामू पुलिस और टीएसपीसी के बीच दो बार मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के कमांडर और दस्ता बाल-बाल बच गए थे. इस मुठभेड़ के बाद बरामद दस्तावेज में पुलिस को टीएसपीसी के बारे में कई अहम जानकारी मिली है.
कई सफेदपोश टीएसपीसी के नक्सलियों की कर रहे मददः पुलिस को टीएसपीसी के वैसे समर्थकों के नाम का पता चला है जो समाज में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. समाज में उनका चेहरा सफेद है, लेकिन वे नक्सलियों की मदद कर रहे हैं. पलामू पुलिस ने हाल के दिनों में पांच ऐसे ही सफेदपोशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पलामू पुलिस अभियान के क्रम में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी छतरपुर के मुरुमदाग, तुकतुका, मनातू के चिड़ी के जंगलों में की जा रही है.
आक्रमण, शशिकांत और निशांत पुलिस के निशाने पर: पलामू पुलिस ने 15 लाख के इनामी टीएसपीसी के कमांडर आक्रमण गंझू, 10 लाख के इनामी शशिकांत और निशांत के दस्ते को निशाने पर लिया है. पुलिस वन सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार तीनों कमांडरों के पास 20 से 25 की संख्या में दस्ता मौजूद है. तीनों कमांडर अलग-अलग रहते हैं. हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए सभी एक जगह जमा होते हैं. सुरक्षाबलों के अभियान के कारण तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का प्रभाव कुछ इलाकों तक सिमट कर रहा गया है. पिछले एक वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के 17 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.