पलामू: जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. ज़िला प्रशासन अब तक 250 से ज्यादा वाहन जब्त कर चुका है, जबकि बेवजह घूमने वाले 260 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. लॉकडाउन को लेकर पूरे जिले में 300 से अधिक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.
सभी चेक पोस्टों पर बेवजह चल रही गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है, जबकि मौके पर ही उन्हें नोटिस थमाया जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान स्थिति का जायजा लेने के लिए पलामू एसपी अजय लिंडा, मेदनीनगर एसडीपीओ, संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी बिश्रामपुर सुरजीत कुमार, डीएसपी छतरपुर शंभू कुमार सिंह, डीएसपी हुसैनाबाद विजय कुमार सड़कों पर निकले. पलामू एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को हुसैनाबाद हैदरनगर मोहम्मदगंज नवा बाजार, छत्तरपुर, पड़वा समेत कई थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर पुलिस जवानों को कई निर्देश दिए. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है. नोटिस के जवाब के बाद पलामू अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद निर्णय लेंगे कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी.