ETV Bharat / state

पलामू में तैयार होता था नकली आंवला तेल, पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा

पलामू में बड़े पैमाने पर एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट आंवला तेल तैयार किया जाता था, इसका कारोबार लाखों में था. डुप्लीकेट तेल के कारोबार में शामिल लोग रैपर भी तैयार कर लेते थे. इसका खुलासा पलामू पुलिस की छापेमारी में हुआ है.

देखें पूरी खबर.
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 4:28 PM IST

पलामू: पलामू में बड़े पैमाने पर एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट आंवला तेल तैयार किया जाता था, इसका कारोबार लाखों में था. डुप्लीकेट तेल के कारोबार में शामिल लोग रैपर भी तैयार कर लेते थे. इसका खुलासा पलामू पुलिस की छापेमारी में हुआ है.

पुलिस ने लाखों का नकली आंवला तेल बरामद किया है और इस कारोबार में शामिल शमीम सिद्दकी नामक युवक को गिरफ्तार भी किया है. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा को सूचना मिली थी कि पलामू के चैनपुर के इलाके में एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का नकली आंवला तेल तैयार किया जाता है. इसी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही और चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने छापेमारी की.

देखें पूरी खबर.

इस छापेमारी में पूरे कारोबार का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से लाखों का नकली आंवला तेल, रैपर, केमिकल समेत कई सामग्री जब्त किया. पुलिस ने नकली तेल बनाते हुए शमीम को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार शमीम सरसों तेल में केमिकल और रंग मिला कर नकली आंवला तेल तैयार करता था. 200 एमएल का बोतल तैयार करने में उसे पांच से सात रुपये की लागत आती थी. जिसे बाजार में 30 से 35 रुपये में बेचता था.

पलामू: पलामू में बड़े पैमाने पर एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट आंवला तेल तैयार किया जाता था, इसका कारोबार लाखों में था. डुप्लीकेट तेल के कारोबार में शामिल लोग रैपर भी तैयार कर लेते थे. इसका खुलासा पलामू पुलिस की छापेमारी में हुआ है.

पुलिस ने लाखों का नकली आंवला तेल बरामद किया है और इस कारोबार में शामिल शमीम सिद्दकी नामक युवक को गिरफ्तार भी किया है. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा को सूचना मिली थी कि पलामू के चैनपुर के इलाके में एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का नकली आंवला तेल तैयार किया जाता है. इसी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही और चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने छापेमारी की.

देखें पूरी खबर.

इस छापेमारी में पूरे कारोबार का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से लाखों का नकली आंवला तेल, रैपर, केमिकल समेत कई सामग्री जब्त किया. पुलिस ने नकली तेल बनाते हुए शमीम को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार शमीम सरसों तेल में केमिकल और रंग मिला कर नकली आंवला तेल तैयार करता था. 200 एमएल का बोतल तैयार करने में उसे पांच से सात रुपये की लागत आती थी. जिसे बाजार में 30 से 35 रुपये में बेचता था.

Intro:पलामू में तैयार होता था नकली आंवला तेल, पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा

नीरज कुमार , पलामू

पलामू में बड़े पैमाने पर एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट आंवला तेल तैयार किया जाता था। डूप्लीकेट आंवला तेल का कारोबार लाखों में था। डुप्लीकेट तेल के कारोबार में शामिल लोग रैपर भी तैयार कर लेते थे। इसका खुलासा पलामू पुलिस की छापेमारी में हुआ है। पुलिस ने लाखों का नकली आंवला तेल बरामद किया है और इसके कारोबार में शामिल शमीम सिद्दकी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा को सूचना मिली थी कि पलामू के चैनपुर के इलाके मे एक बड़े ब्रांडेड कंपनी का नकली आंवला तेल तैयार किया जाता है। इसी सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर राजीव रंजन साही और चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने छापेमारी की। इस छपेमारी मे पूरे कारोबार का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से लाखों का नकली आंवला तेल, रैपर, केमिकल समेत कई सामग्री जब्त किया।पुलिस ने नकली तेल बनाते हुए शमीम को भी गिरफ्तार किया।


Body:सरसो तेल में केमिकल और रंग मिला कर तैयार किया जाता था नकली तेल

नकली आंवला तेल के कारोबार में शामिल शमीम ने कई खुलासा किया है।पुलिस के अनुसार शमीम सरसो तेल में केमिकल और रंग मिला कर नकली आंवला तेल तैयार करता था। 200 एमएल का बोतल तैयार करने में उसे पांच से सात रुपय की लागत आती थी , जिसे बाजार में 30 से 35 रुपये में बेचता था। शमीम नकली तेल को ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में खपाता था। थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि शमीम अपने घर मे ही नकली तेल तैयार करता था। वह एक प्रिंटिंग प्रेस से रैपर छपवाता था। मामले में पुलिस प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ भी करवाई करेगा।


Conclusion:पलामू में तैयार होता था नकली आंवला तेल, पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.