पलामू: जिले में पुलिस पिछले एक वर्ष के दौरान कोढ़ा गैंग से जुड़े आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को भी पलामू पुलिस ने कोढ़ा गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पलामू पुलिस को कोढ़ा गैंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है और गैंग के सदस्यों के नाम पते को बताया है. पलामू के चैनपुर में एक लूट की घटना के अनुसंधान में पुलिस को कोढ़ा गैंग का सुराग मिला था. इसके बाद पुलिस ने कोढ़ा गैंग के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
कोढ़ा गैंग ने पलामू में पहली बार 2018 में मई के महीने में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 54 लाख रुपये की लूट की थी. पुलिस अब तक कोढ़ा गैंग के पास से लगभग 53 लाख रुपये बरामद कर चुकी है, लेकिन उस घटना शामिल अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. इस घटना के बाद 2019 में कोढ़ा गैंग ने पलामू में एक लूट को अंजाम दिया था. इसमें कई अपराधी गिरफ्तार हुए थे. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोढ़ा गैंग निशाने पर है. कोढ़ा गैंग को लेकर पलामू में अलर्टनेस भी है.
कैसे देता है कोढ़ा गैंग घटना को अंजाम
कोढ़ा गैंग अपराध की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है. बिहार के कटिहार के कोढ़ा गांव से इस गैंग की शुरुआत हुई है. इस आपराधिक गिरोह की खासियत है कि यह बिना हथियार के लूट, छिनतई, चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते हैं. गिरोह में शामिल सभी अपराधी कोढ़ा गांव के ही हैं. पलामू पुलिस एक बार कोढ़ा गांव में छापेमारी करने पंहुची थी तो आश्चर्यचकित हो गई थी सभी घर एक दूसरे से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन झड़प में पूर्वी सिंहभूम के गणेश हांसदा शहीद, भाई ने कहा- देश के लिए जान देने को तैयार
17 जून को तीन अपराधी हुए थे गिरफ्तार
पलामू जिले में पुलिस ने 17 जून को कोढ़ा गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से लूट के हजारों रुपये भी बरामद हुए थे. पुलिस ने बिहार के कटिहार में छापेमारी कर कोढ़ा गैंग के रोहन कुमार, राजेश सिंह और पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र से सोनू साव को गिरफ्तार किया था. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में कुछ दिनों पहले एक महिला से हजारों रुपये की छिनतई हुई थी. उसी मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला था. सुराग के आधार पर पहले सोनू साव को गिरफ्तार किया गया. सोनू ने ही पुलिस को बताया कि कोढ़ा गैंग से जुड़े अपराधी पलामू में रह रहे हैं और लूट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह का सरगना मनोज कुमार है जो कोढ़ा गांव का ही है. गिरोह में राहुल यादव, पिंटू यादव, सोनू यादव, रितिक, प्रमोद यादव, रमेश यादव और सिद्ध यादव शामिल हैं. सभी बिहार के कटिहार के कोढ़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि बिहार, बंगाल समेत कई इलाकों में लूट की घटना को अंजाम देते थे.