पलामूः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए ग्रामीणों की जान बचाई है. नक्सली ग्रामीणों के बीच से फायरिंग कर रहे थे, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पहले ग्रामीणों और बच्चों को सुरक्षित किया फिर नक्सलियों से निपटते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के पांडु थाना क्षेत्र के चमरदाहा में टिपीसी के नक्सली और पुलिस के बीच हुए करीब 1 घंटे के इस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के कमांडर गिरेन्द्र का दस्ता पांडु, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और हैदरनगर के सीमावर्ती क्षेत्र में है. सूचना पर हुसैनाबाद के महूदण्ड पिकेट से बड़ा अभियान शुरू किया गया. इलाके में अभी भी सर्च अभियान चला रही है, गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर RSS सक्रिय, शाखा संगम के मंच से किया राजनीतिक शंखनाद
पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि चमरदाहा के जिस जगह पर मुठभेड़ हुई वहा पर कुछ घर थे. टीपीसी के सदस्य कुछ ग्रामीणों और बच्चों के बीच में थे. पुलिस प्रशिक्षित है, ग्रामीणों और बच्चों को सुरक्षित करने के बाद टीपीसी के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि टीपीसी के सदस्य ग्रामीणों और बच्चों के बीच नहीं होते तो और बड़ी सफलता मिलती.