पलामूः जिले में रेलवे ट्रैक के पास पुलिस के एक जवान शव बरामद हुआ है. जवान का शव डालटनगंज और चियांकि रेलवे स्टेशन में बीच मिला है. जवान ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है पुलिस जांच कर रही है. जवान धनबाद जिला बल में तैनात था और पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सुआ का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: पंचायत का तुगलकी फरमान! शादी से इनकार करने पर लड़की को सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ा
पलामू के सदर थाना पुलिस को मंगलवार की अहले सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव डालटनगंज और चियांकि रेलवे स्टेशन के बीच सुआ गांव में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव की पहचान पुलिस जवान महेंद्र राम के रूप में हुई. महेंद्र राम सुआ गांव का रहने वाला था. महेंद्र राम धनबाद जिला बल में था और छुट्टी के दौरान अपने घर पर आया हुआ था. जानकारी के अनुसार महेंद्र गांव अपने घर को ढालने के लिए छुट्टी पर था, उसके तीन बेटे हैं.
जानकारी के अनुसार घर को लेकर परिवार में कुछ विवाद भी हुआ था. विवाद के बाद सोमवार की रात से महेंद्र राम गायब था. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पलामू पुलिस लाइन में जवान को सलामी दी जाएगी. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पूरे मामले में मेदिनीनगर सदर थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. मृतक जवान के फोलन की कॉल डिटेल समेत कई तकनीकी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है. जवान के शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातम है.