पलामू: पुलिस ग्रामीणों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और सुरक्षित माहौल बनाने के लिए लगातार पहल कर रही है. पलामू पुलिस ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुन रही है और उसे दूर करने का प्रयास कर रही है. नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है.
नक्सली दस्ता
चोरहट की इस सभा में ग्रामीणों ने पुलिस से एक सुर में नक्सलियों और शराब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने एसडीपीओ संदीप गुप्ता से कहा कि नक्सली दस्ता गांव में आता है और जबरदस्ती खाना मांगता है, साथ ही लोगों ने कहा कि शराब की बिक्री से गांव में दुष्प्रभाव बढ़ रहा है. लोगों ने पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-सरायकेला के मुखिया को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार, धान की अच्छी पैदावार के लिए PM ने किया सम्मानित
JJMP और TPC के दस्ते का आगमन
इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के बीच कंबल समेत कई सामग्रियों का वितरण किया. इस मौके पर एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल देने को कटिबद्ध है. बता दें कि चोरहट पंचायत में 11 गांव हैं और करीब 10 हजार की आबादी है. आदिवासी बहुल इलाका होने के साथ-साथ यह अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस इलाके में JJMP और TPC के दस्ते का अक्सर आगमन होता रहता है.