पलामू: पोस्ता की खेती के खिलाफ जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस फसल को नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है. इसी कड़ी में अति नक्सल प्रभावित और जंगलों से घिरा हुए इलाके में शुक्रवार को नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पंचायत स्थित रायबार इलाके में पुलिस ने करीब 5 कट्ठे में लगे पोस्ते की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- अफीम तस्करों की छत्रछाया में हो रही है पोस्ता की खेती, 100 करोड़ से भी अधिक का है कारोबार
नौडीहा बाजार थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में डगरा पंचायत के रायबार इलाके में करीब 5 कट्ठे में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्ता की खेती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि जिस इलाके में पोस्ता की खेती लगी है, उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.