ETV Bharat / state

पोस्ता की खेती के खिलाफ चला अभियान, 40 एकड़ में लगी फसल को किया गया नष्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 3:24 PM IST

Police destroyed poppy crop on 40 acres. पलामू पुलिस ने पोस्ता की फसल के खिलाफ अभियान शुरू किया है. रविवार को पुलिस ने करीब 40 एकड़ में लगी फसल को नष्ट किया है. इसके साथ ही इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

police destroyed poppy crop on 40 acres in Palamu
police destroyed poppy crop on 40 acres in Palamu

पलामू: पुलिस ने पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरू कर दिया है. पहले चरण में 40 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के अप्टी, सिलदाग, पूर्णाडीह समेत कई इलाकों में पोस्ता की फसल लगाई है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में पहुंचे थे और पोस्ता के फसल को नष्ट किया.

पुलिस ने पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर से रौंद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया. पलामू पुलिस ने इससे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है. इसी कड़ी में यह पहली कार्रवाई थी. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है, ग्रामीणों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ अभियान भी चलाया जा रहा है.

फसल हैं छोटे, नष्ट करना है बड़ी चुनौती: पुलिस का कहना है कि कई इलाकों में पोस्ता के फसल लगाए गए हैं, यह फसल शुरुआती दौर में है और काफी छोटे हैं. पौधों के छोटे होने के कारण इसे नष्ट करना बड़ी चुनौती है. तस्करों ने ऐसे इलाकों में पोस्ता के फसल लगाए हैं जहां चार पहिया वाहन पहुंचना बेहद ही मुश्किल है. ऐसे इलाकों में डंडे से मारकर पोस्ता के फसल को नष्ट किया जाता है. हालांकि पौधों के छोटे होने के कारण इन्हें डंडे से मारकर नष्ट नहीं जा सकता है. इन पौधों से काफी दुर्गंध भी आती है, ऐसे में इसे हाथ से उखाड़ना भी एक चुनौती है.

ये भी पढ़ें:

पोस्ता की खेती रोकना पुलिस के लिए चुनौती, झारखंड-बिहार सीमा पर पोस्ता की खेती को लेकर पलामू पुलिस अलर्ट

पलामू: पुलिस ने पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरू कर दिया है. पहले चरण में 40 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के अप्टी, सिलदाग, पूर्णाडीह समेत कई इलाकों में पोस्ता की फसल लगाई है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में पहुंचे थे और पोस्ता के फसल को नष्ट किया.

पुलिस ने पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर से रौंद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया. पलामू पुलिस ने इससे जुड़े हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है. इसी कड़ी में यह पहली कार्रवाई थी. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है, ग्रामीणों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ अभियान भी चलाया जा रहा है.

फसल हैं छोटे, नष्ट करना है बड़ी चुनौती: पुलिस का कहना है कि कई इलाकों में पोस्ता के फसल लगाए गए हैं, यह फसल शुरुआती दौर में है और काफी छोटे हैं. पौधों के छोटे होने के कारण इसे नष्ट करना बड़ी चुनौती है. तस्करों ने ऐसे इलाकों में पोस्ता के फसल लगाए हैं जहां चार पहिया वाहन पहुंचना बेहद ही मुश्किल है. ऐसे इलाकों में डंडे से मारकर पोस्ता के फसल को नष्ट किया जाता है. हालांकि पौधों के छोटे होने के कारण इन्हें डंडे से मारकर नष्ट नहीं जा सकता है. इन पौधों से काफी दुर्गंध भी आती है, ऐसे में इसे हाथ से उखाड़ना भी एक चुनौती है.

ये भी पढ़ें:

पोस्ता की खेती रोकना पुलिस के लिए चुनौती, झारखंड-बिहार सीमा पर पोस्ता की खेती को लेकर पलामू पुलिस अलर्ट

Opium cultivation in Palamu: हर कदम पर पोस्ता की खेती, झारखंड-बिहार की सीमा पर दो हजार एकड़ में लहलहा रहा फसल

नक्सल प्रभावित गांव में पहली बार अधिकारियों का आगमन, अफीम की खेती नष्ट कर ग्रामीणों को दिखाई नयी राह

जामताड़ा पुलिस ने 2 एकड़ खेत में लगे पोस्ता की फसल को किया नष्ट, एक किसान गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.