ETV Bharat / state

पलामू के थानों में सालों से पड़े हथियारों को किया जाएगा नष्ट, कोर्ट की परमिशन का इंतजार - झारखंड न्यूज

पलामू के थानों में सालों से पड़े 2 हजार से ज्यादा हथियारों को नष्ट किया जाएगा. पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मांगी है.

हथियारों को किया जाएगा नष्ट
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 3:13 PM IST

पलामूः पलामू के कई थानों के मालखानों और पुलिस लाइन में सालों से पड़े हथियारों को नष्ट किया जाएगा. लगभग 2 हजार1 सौ 56 हथियारों को चिन्हित किया गया है. ये सभी हथियार पुलिस ने किसी वारदात या घटना के दौरान जब्त किए थे. पुलिस हर एक हथियार का ब्यौरा तैयार कर कोर्ट को भेज रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चिन्हित हथियारों में से कुछ 60 और 70 के दशक के भी हैं. पलामू पुलिस ने शुरुआत में कोर्ट से 139 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति मांगी है. कोर्ट ने पलामू पुलिस को अब तक 20 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति दी है. 20 में से 13 हथियार टाउन थाना के मालखाना में पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-CRPF ने 'लाल आतंक' के मंसूबे पर फेरा पानी, लोकसभा चुनाव के दौरान थी बड़ी प्लानिंग

पलामू एसपी इन्द्रजीत महथा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट के जरिए हथियार को स्टेट फायर आर्म्स यूनिट को भेजा जाएगा. जहां स्टेट फायर आर्म्स यूनिट नष्ट करने के लिए किसी कारखाना को देगी. डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट में अपर समाहर्ता, डीएसपी, एपीपी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि थाना के मालखानों में पड़े हथियारों को संबंधित जिला या थाने को भेजा जाएगा. पलामू के कई थानों में शुरुआती दौर से ही हथियार मालखाना में रखे हुए थे.

हथियारों को किया जाएगा नष्ट

पलामूः पलामू के कई थानों के मालखानों और पुलिस लाइन में सालों से पड़े हथियारों को नष्ट किया जाएगा. लगभग 2 हजार1 सौ 56 हथियारों को चिन्हित किया गया है. ये सभी हथियार पुलिस ने किसी वारदात या घटना के दौरान जब्त किए थे. पुलिस हर एक हथियार का ब्यौरा तैयार कर कोर्ट को भेज रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चिन्हित हथियारों में से कुछ 60 और 70 के दशक के भी हैं. पलामू पुलिस ने शुरुआत में कोर्ट से 139 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति मांगी है. कोर्ट ने पलामू पुलिस को अब तक 20 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति दी है. 20 में से 13 हथियार टाउन थाना के मालखाना में पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-CRPF ने 'लाल आतंक' के मंसूबे पर फेरा पानी, लोकसभा चुनाव के दौरान थी बड़ी प्लानिंग

पलामू एसपी इन्द्रजीत महथा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट के जरिए हथियार को स्टेट फायर आर्म्स यूनिट को भेजा जाएगा. जहां स्टेट फायर आर्म्स यूनिट नष्ट करने के लिए किसी कारखाना को देगी. डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट में अपर समाहर्ता, डीएसपी, एपीपी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि थाना के मालखानों में पड़े हथियारों को संबंधित जिला या थाने को भेजा जाएगा. पलामू के कई थानों में शुरुआती दौर से ही हथियार मालखाना में रखे हुए थे.

Intro:पलामू के थानों में वर्षो से पड़े 2156 हथियारों को किया जाएगा नष्ट, पुलिस ने कोर्ट से मांगी अनुमति

नीरज कुमार। पलामू

पलामू के विभिन्न थानों के मालखाना और पुलिस लाइन में वर्षो से पड़े 2156 हथियारों को नष्ट किया जाएगा। यह सभी हथियार पुलिस के किसी वारदात या घटना के दौरान जब्त किया है। 2156 में से कुछ हथियार 60 और 70 के दशक के भी है। पलामू पुलिस ने शुरुआत में कोर्ट से 139 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने पलामू पुलिस को अब तक 20 हथियारों को नष्ट करने की अनुमति दी है। 20 में 13 हथियार टाउन थाना के मालखाना में पड़ा हुआ है। पुलिस ने 2156 हथियारों को चिन्हित किया है जिन पर दर्ज किया गए मुकदमे की सुनवाई पूरी हो गई है।


Body:पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट के माध्यम से हथियार को स्टेट फायर आर्म्स यूनिट को भेजा जाएगा। जंहा स्टेट फायर आर्म्स यूनिट हथियार को नष्ट करने के लिए किसी कारखाना को देगी। डिस्ट्रिक्ट फायर आर्म यूनिट में अपर समाहर्ता, डीएसपी , एपीपी शामिल है। एसपी ने बताया कि थाना के मालखनो में पड़े रेग्युलर हथियारों को संबंधित ज़िला या थाना को भेजा जाएगा। पलामू में कई थानों में शुरुआत के वक्त से ही हथियार मालखाना में रखा हुआ था। पुलिस एक रक हथियार का ब्यौरा तैयार कर कोर्ट को भेज रही है।


Conclusion:पलामू के थानों में वर्षो से पड़े 2156 हथियारों को किया जाएगा नष्ट, पुलिस ने कोर्ट से मांगी अनुमति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.