पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 ट्रक में बंद करीब 109 मवेशियों को मुक्त कराया. गिरफ्तार तस्कर बिहार के औरंगाबाद और रोहतास के रहने वाले हैं.
पलामू पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के इलाके से पशु की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छत्तरपुर के जपला मोड़ पर एनएच 98 पर चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान पुलिस ने 4 ट्रको से 109 मवेशियों को मुक्त कराया. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि मवेशियों को बिहार के बारुण में ट्रक पर लोड किया गया, जिसे लातेहार के चंदवा इलाके में ले जाया जा रहा था.