पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है (Chainpur Police Arrested Two Naxalite). बताया जा रहा है कि उनका संबंध प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके-47 और देशी कट्टा की गोली बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: पलामू प्रशासन ने महादलितों को बसाने को लेकर चयनित की जमीन, ग्रामीणों ने किया विरोध
चैनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की गिरफ्तारी: जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के अवसाने में ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी थी. जिस जगह पर गोली चली थी ग्रामीण उस इलाके से जा रहे थे. इसी क्रम में दो युवकों को ग्रामीणों ने भागते हुए देखा. बाद में ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाना ले गई. पुलिस पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली नागेंद्र सिंह चैनपुर के चांदो का रहने वाला है. जबकि राहुल कुमार सिंह लातेहार के छिपादोहर का रहने वाला है. दोनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि जेजेएमपी के टॉप एरिया कमांडर सूरज ने दहशत फैलाने के लिए अवसाने इलाके में एके 47 से फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद ग्रामीणों को आता देख सूरज फरार हो गया. उसके साथ उसके अन्य दो साथी भी भाग रहे थे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया.
चैनपुर थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. गिरफ्तार दोनों आरोपी जेजेएमपी के लिए लेवी, हथियार और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाते थे. पुलिस सूरज की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है.