पलामू: पुलिस ने लैंड माइंस प्लांट करवाने के आरोप में टॉप माओवादी की पत्नी और दामाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, घर पर पुलिस की लगातार तलाशी और कुर्की-जब्ती से परेशान टॉप माओवादी की पत्नी और दामाद के कहने पर माओवादियों ने रास्ते में लैंड माइंस लगा दिया था. गिरफ्तार टॉप माओवादी की पत्नी और दामाद से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.
छतरपुर देवगन रोड पर बरामद किया गया था लैंड माइंसः दरअसल, पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र में छतरपुर देवगन रोड में तीन जुलाई को लैंड माइंस बरामद हुआ था. पुलिस इलाके में सर्च अभियान में निकली थी. इसी क्रम में लैंडमाइंस बरामद हुआ था. बाद में जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने लैंडमाइंस को नष्ट कर दिया था. एक लंबे अरसे के बाद इलाके में लैंड माइंस बरामद हुआ था.
टॉप माओवादी की पत्नी और दामाद गिरफ्तारः जिस इलाके से लैंड माइंस बरामद हुआ था उससे सौ मीटर की दूरी पर में 10 लाख के टॉप माओवादी कमांडर संजय गोदराम का घर है. लैंड माइंस बरामदगी मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान संजय गोदराम की पत्नी कांति देवी और दामाद जगनारायण यादव को गिरफ्तार किया है. पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों की लैंड माइंस लगाने में अहम भूमिका रही है. पत्नी और दामाद के कहने पर ही संजय गोदराम ने इलाके में लैंड माइंस लगाया था.
पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी योजनाः दरअसल, पुलिस नक्सलियों के खिलाफ इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस टॉप माओवादी संजय गोदराम के घर भी वारंट के तामिला के लिए जाती थी. माओवादियों की योजना थी कि सर्च अभियान में शामिल पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जाए.
कई टॉप माओवादियों के खिलाफ दर्ज की गई थी एफआईआरः इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि लैंड माइंस के मामले में संजय गोदराम की पत्नी और दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. लैंड माइंस मिलने के बाद टॉप माओवादी नितेश यादव, संजय गोदराम, सीतामराम रजवार, दिनेश यादव समेत कई टॉप माओवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नितेश यादव, संजय गोदराम, सितामराम रजवार पर 10-10 लाख रुपए का इनाम है.