पलामू: जिले के चैनपुर थाना में पुलिस हिरासत से फरार बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस हिरासत से फरार आरोपी विवेक कुमार बाइक से साथ कहीं जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में चैनपुर थाना की पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. अभियान के क्रम में पुलिस ने आकाश और उसके साथी विवेक को गिरफ्तार किया. आकाश बैरिया का रहने वाला है. विवेक 20 सितंबर को चैनपुर थाना से फरार हो गया था. इस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़े- अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार, 4 शातिर भी दबोचे गए
अवैध रूप से बालू का उठाव करते छह ट्रैक्टर जब्त
सतबरवा थाना क्षेत्र में औरंगा नदी के तट पर अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए छह ट्रैक्टर को जब्त किया है. सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक को सूचना मिली थी कि सतबरवा के इलाके में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी सूचना के आलोक में एसडीएम ने छापेमारी की और ट्रैक्टर को जब्त किया. थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.