ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ करने वाला पलामू से गिरफ्तार, 16 महीने से चल रहा था गोरखधंधा

चुनाव आयोग के वेबसाइट से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने पलामू के चैनपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि पिछले 16 महीनों से चुनाव आयोग के वेबसाइट से छेड़छाड़ कर तैयार हो रहा था. यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार समेत कई इलाकों में बनाया गया वोटर आईडी

police-arrested-a-person-in-election-commission-website-hacking-case
चुनाव आयोग के वेबसाइट से छेड़छाड़, पलामू से एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 9:19 AM IST

पलामूः चुनाव आयोग की वेबसाइट में छेड़छाड़ कर वोटर आईडी बनाने का काम 16 महीनों से चल रहा था. पहली बार 26 मई 2020 को वोटर आईडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़ कर मतदाता पहचान पत्र बनाया गया था. यह मतदाता पहचान पत्र पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो में संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र से बनाया गया था. चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. मुकेश कुमार को मंगलवार की देर शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरे मामले में चैनपुर के अंचलाधिकारी संजय बाखला के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर के साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़, पलामू से एक गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर कई राज्यो में मुकेश ने दूसरों को भेजा था लिंक

मुकेश कुमार से पलामू डीसी शशी रंजन, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत कई टॉप अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. चुनाव आयोग ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छेड़छाड़ करने के आरोपी मुकेश कुमार से पूछताछ की है. मुकेश ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को बताया है कि रांची के रहने वाले विकास सिंह उर्फ विकेश कुमार सिंह ने उसे वेबसाइट को हैक कर यूआरएल को भेजा था. उसने बाद में यूपी छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में इस यूआरएल को भेजा है और वोटर आईडी तैयार किया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पलामू साइबर थाना की पुलिस इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.


मुकेश के मोबाइल से खुलेंगे कई राज, मोबाइल में कई लोगो के हैं वोटर आईडी

वेबसाइट और उसके द्वारा से छेड़छाड़ करने के आरोपी मुकेश कुमार के मोबाइल को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. मोबाइल से कई राज खुलेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों के मुकेश कुमार के मोबाइल से दर्जनों लोगों के वोटर आईडी मिले हैं. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस बिंदु पर जांच कर रहे हैं कि मुकेश कुमार ने कौन-कौन से लोगों का वोटर आईडी तैयार किया है. उसके द्वारा भेजे गए यूआरएल से देश के किन-किन हिस्सो में कौन-कौन लोगों के वोटर आईडी तैयार हुए हैं.

पलामूः चुनाव आयोग की वेबसाइट में छेड़छाड़ कर वोटर आईडी बनाने का काम 16 महीनों से चल रहा था. पहली बार 26 मई 2020 को वोटर आईडी बनाने वाले यूआरएल के साथ छेड़छाड़ कर मतदाता पहचान पत्र बनाया गया था. यह मतदाता पहचान पत्र पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो में संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र से बनाया गया था. चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. मुकेश कुमार को मंगलवार की देर शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरे मामले में चैनपुर के अंचलाधिकारी संजय बाखला के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर के साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़, पलामू से एक गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर कई राज्यो में मुकेश ने दूसरों को भेजा था लिंक

मुकेश कुमार से पलामू डीसी शशी रंजन, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत कई टॉप अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. चुनाव आयोग ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छेड़छाड़ करने के आरोपी मुकेश कुमार से पूछताछ की है. मुकेश ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को बताया है कि रांची के रहने वाले विकास सिंह उर्फ विकेश कुमार सिंह ने उसे वेबसाइट को हैक कर यूआरएल को भेजा था. उसने बाद में यूपी छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में इस यूआरएल को भेजा है और वोटर आईडी तैयार किया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पलामू साइबर थाना की पुलिस इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.


मुकेश के मोबाइल से खुलेंगे कई राज, मोबाइल में कई लोगो के हैं वोटर आईडी

वेबसाइट और उसके द्वारा से छेड़छाड़ करने के आरोपी मुकेश कुमार के मोबाइल को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. मोबाइल से कई राज खुलेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों के मुकेश कुमार के मोबाइल से दर्जनों लोगों के वोटर आईडी मिले हैं. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस बिंदु पर जांच कर रहे हैं कि मुकेश कुमार ने कौन-कौन से लोगों का वोटर आईडी तैयार किया है. उसके द्वारा भेजे गए यूआरएल से देश के किन-किन हिस्सो में कौन-कौन लोगों के वोटर आईडी तैयार हुए हैं.

Last Updated : Aug 18, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.