पलामूः शहर के नावाबाजार क्षेत्र में चालान काटने के विवाद को लेकर पुलिस और दुकानदार आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में नावाबाजार पुलिस लॉकडॉन का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरी थी. पुलिस के चालान काटने पर दुकानदार ने विरोध किया और इसी को लेकर दोनों आपस में उलझ गए.
इसे भी पढ़ें- पलामू में कुछ दुकानदार गाइडलाइन का कर रहे थे उल्लंघन, निरीक्षण करने पहुंचे मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार
चेकिंग के लिए सड़क पर उतरी पुलिस ने प्रदीप गुप्ता नामक दुकानदार बिना मास्क के देखा. मौके पर मौजूद दंडाधिकारी पंकज कुमार ने दुकानदार पंकज गुप्ता का चालान काटा. दुकानदार चालान नहीं देने पर अड़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. पुलिस के अनुसार दुकानदार मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट करने लगा था. इसी क्रम में पुलिस ने सख्त कदम उठाया था. इस दौरान दुकानदार को भी चोट लगी है, जबकि एक पुलिस अधिकारी की वर्दी फट गई. मामले में नावाबाजार थाना में दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.