पलामू: पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर मुकेश कुमार यादव उर्फ तूफान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक रायफल भी बरामद की है. मुकेश ने कई लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह खड़ा किया, जिस गिरोह ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
पलामू के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश इलाके में आया हुआ है, वह अपने सदस्यों के साथ मिलकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है, जिसके बाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. मुकेश लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें:- नक्सली संगठन RCC का सुप्रीमो गिरफ्तार, बिहार से चला रहा था गिरोह
मुकेश यादव ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी हैं. मुकेश पर पलामू और चतरा में लगभग आधा दर्जन से अधिक नक्सली हमला करने का आरोप है. मुकेश को चतरा पुलिस ने 2015 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद उनसे फिर से PLFI के नाम पर अपना गिरोह खड़ा किया था. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि मुकेश यादव के गिरोह के सभी सदस्यों के नाम का पता चल गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.