पलामूः जिले के छत्तरपुर में एक पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई, जिससे वैन में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गई और फिर इसे लूटने की होड़ लोगों में मच गई. यह घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग उच्च विद्यालय के एनएच 98 मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह हुई. बताया जा रहा है कि हादसे में ड्राइवर और खलासी बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन उन्हें बचाने के बजाय लोग मछलियां लूटने में जुट गए.
ये भी पढ़ें-पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, एक्सीडेंट के नाम रहा नया साल
जानकारी के मुताबिक जैसे ही लोगों को पता लगा कि पिकअप पलटने से मछलियां सड़क पर बिखर गई हैं तो लोग घर से थैले और बाल्टियां लेकर पहुंच गए और मछलियां लूटकर ले गए.
घायल ड्राइवर और खलासी मछली लूट रहे लोगों से मदद की गुहार करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. बाद में हादसे की सूचना जब पुलिस को मिली तब तक लोग मछलियां लेकर भाग चुके थे. मौके पर पुलिस पहुंची तब तक लोग रफूचक्कर हो गए थे.