रांचीः देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम पर लोगों की नजर रहती है. इसकी बड़ी वजह इसके दाम का रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला असर है, झारखंड की हालत भी इससे अलग नहीं है. झारखंड में भी Petrol Diesel Price पर आम लोग नजर रखते हैं. इसलिए हम पेश कर रहे हैं झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत पर रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें-झारखंड के तालाबों में पनप रहा भविष्य का ईंधन! जानिए, क्या है विशाल कुमार गुप्ता का अद्भुत आविष्कार
राजधानी रांची की बात करें तो यहां 12 जनवरी से Petrol Diesel Price स्थिर है. मंगलवार को भी यहां पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इधर जमशेदपुर शहर समेत पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों के लिए मंगलवार मंगलकारी रहा. यहां लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. यहां सोमवार को ईंधन के भाव में 34 पैसा प्रति लीटर की गिरावट के बाद अगले दिन मंगलवार को 36 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. 17 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में Petrol Diesel Rate क्रमशः 98.97 रुपये प्रति लीटर और 91.99 रुपये प्रति लीटर है. जबकि 18 जनवरी को जमशेदपुर में पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जो 17 जनवरी के भाव से क्रमशः 36 पैसा और 35 पैसा प्रति लीटर कम है.
पेट्रोल डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर) | ||||
शहर | पेट्रोल | गिरावट/बढ़त | डीजल | गिरावट/बढ़त |
रांची | 98.52 | 0.00 | 91.56 | 0.0 |
जमशेदपुर | 98.61 | (-0.36) | 91.64 | (-0.35) |
धनबाद | 98.52 | (+0.01) | 91.55 | (+0.01) |
बोकारो | 98.59 | (-0.19) | 91.62 | (-0.19) |
पलामू | 100.94 | (+0.43) | 93.97 | (+0.43) |
धनबाद में पेट्रोल डीजल हुआ महंगाः धनबाद में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मामूली बढ़त दर्ज की गई. यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव 98.44 रुपया प्रति लीटर और डीजल का भाव 91.47 रुपया प्रति लीटर था. रविवार को भी यहां ईंधन इसी भाव पर बिका. लेकिन अगले दिन सोमवार को यहां पेट्रोल-डीजल कुछ सुर्ख हुए. इस दिन यहां पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.54 रुपये प्रति लीटर पर बिका, जो बीते दिन 16 जनवरी के मुकाबले 0.07 रुपये प्रति लीटर अधिक था. अब मंगलवार को इसमें 1 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि दर्ज की गई. यहां 18 जनवरी को पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
यह रहा बोकारो में पेट्रोल का दामः बोकारो में मंगलवार की सुबह भी राहत लेकर आई. सोमवार को जहां पेट्रोल डीजल के दाम में क्रमशः 8 पैसे और 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी तो मंगलवार को दोनों ईंधन के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. बोकारो में रविवार को पेट्रोल 98.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. जबकि सोमवार 17 जनवरी को इसमें मामूली बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 98.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.81 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका. वहीं मंगलवार को यहां पेट्रोल डीजल के रेट और गिर गए. यहां मंगलवार को पेट्रोल 98.59 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.62 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पलामू में बढ़े दामः सोमवार को राहत के बाद मंगलवार को पलामू में फिर पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ गए. सोमवार को पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी. यहां 17 जनवरी को पेट्रोल 100.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर बिका था, जो बीते दिन से 1.01 रुपया प्रति लीटर कम था. लेकिन अगले दिन ही पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 43 पैसा प्रति लीटर बढ़ गई है. यहां मंगलवार को पेट्रोल 100.94 रुपया प्रति लीटर और 93.97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.