पलामू: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग रोड पर निकलने के लिए कई बहाने बना रहे हैं. इसका उदाहरण पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर के छह मुहान पर देखने को मिला. जहां लोग लॉकडाउन के उल्लंघन के फाइन से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए. कई लोगों ने पुलिस को बताया कि ई-पास डाउनलोड नहीं हो रहा है, जबकि कई लोगों ने बीमारी का बहाना बनाया.
कम होने लगी सड़कों पर भीड़
छह मुहान पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस ने बताया कि कई लोग अभी भी बिना ई-पास के सड़कों पर चल रहे हैं. बीमार या गंभीर हालत वाले मरीजों की गाड़ियों को छोड़ा जा रहा है. जबकि जो नियम का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई हो रही है. जारी गाइडलाइन के बाद रविवार को पलामू में सड़कों पर भीड़ काफी कम नजर आई. बाजारों में भी लोगों की भीड़ कम देखी गई. इंटरस्टेट चेकपोस्ट ऑफर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी और मजिस्ट्रेट के निगरानी में एक-एक वाहन और व्यक्तियों की जांच की जा रही थी.