पलामूः करीब 316 दिनों के बाद धनबाद रेल डिवीजन के बरकाकाना से डिहरी के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. 21 मार्च 2020 के बाद बरकाकाना-डिहरी पैसेंजर ट्रेन शुरू हुई. यह ट्रेन पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके के लिए लाइफलाइन है.
सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर या कोल इंडिया कोर को सीआईसी सेक्शन के नाम से जाना जाता है. इस सेक्शन में डालटनगंज दूसरा सबसे अधिक आय वाला स्टेशन है. इस पर करीब राजधानी, गरीबरथ समेत 36 छोटे-बड़े ट्रेनों का परिचालन होता था.
ये भी पढ़ें-लालू यादव की तबीयत में हो रहा सुधार, बेटी मीसा ने दी जानकारी
कोविड 19 काल में सभी ट्रेन बंद थे. राजधानी, इंटरसिटी, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन बना कर चलाया जा रहा है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ था. सोमवार को पलामू को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आ कर पहली ट्रेन रुकी.
यात्रियों ने ईटीवी भारत को बताया कि कोविड 19 काल में काफी परेशान रहे. वे आने जाने के लिए अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करते थे. पहले दिन पैसेंजर ट्रेन के लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन से 81 टिकट बिके जबकि 1465 रुपये की आमदनी हुई.