पलामूः 15 महीनों से मानदेय न मिलने से नाराज पारा शिक्षक शनिवार को भूख हड़ताल पर रहे. पलामू कचहरी परिसर के उपभोक्ता फोरम के पास पारा शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे रहे. पारा शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि उनके हालात को कोई समझने वाला नही है. सरकार के मंत्री के कहने पर पारा शिक्षकों ने आत्मदाह के फैसले को वापस लिया था.
सरकार का उन पर कोई ध्यान नहीं है. उनका परिवार आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है. इस भूख हड़ताल में छतरपुर नौडीहा बाजार के अवैध बहाली के नाम पर रोके गए पारा शिक्षक भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः जानें गुरु को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व
पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह रांची के राज्य परियोजना कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. पारा शिक्षक अपनी सेवा को स्थाई करने और बकाया मानदेय के भुगतान की मांग कर रहे हैं. पलामू में लगातार पारा शिक्षको का आंदोलन जारी है.
पलामू के नौडीहा बाजार और छत्तरपुर के इलाके में करीब 400 पारा शिक्षकों को अवैध बहाली बता कर मानदेय को रोका गया है.