पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के भरी बीह टोला में प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक नौशाद अनवर का शनिवार रात को घर से अपहरण कर लिया गया. परिजनों के मुताबिक नौशाद अनवर पारा टीचर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर का भी काम करता था.
शनिवार रात अज्ञात लोगों ने दवा लेने का बहाना बनाकर उसके घर का दरवाजा खोलवाया और उसे अपने साथ ले गया. घटना को लेकर शिक्षक की पत्नी नूरजहां बानो ने पहले ससुर समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें:- पलामू में सड़क दुर्घटना रुकने का नहीं ले रहा नाम, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
नौशाद अनवर 6 महीने पहले ही जमानत पर जेल से निकलकर पोखराहा गांव में नूरजहां के साथ दूसरी शादी की है. जानकारी के अनुसार नौशाद अनवर की पहली शादी मेदिनीनगर के पहाड़ी मोहल्ले में हुई थी. वो पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जेल चला गया था.