पलामू: पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव शनिवार को फंदे से लटका बरामद हुआ है. मृतक पारा शिक्षक की पत्नी जिला परिषद सदस्य हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार पिछले दो दिनों से लापता थे. परिजन अपने से स्तर से उनकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान फंदे से लटका उनका शव बरामद किया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
बघमरी स्कूल में तैनात थे पारा शिक्षकः दरसअल, पारा शिक्षक अरुण कुमार पलामू के पांकी प्रखंड के करार क्षेत्र के रहने वाले थे और पांकी के बघमरी स्कूल में तैनात थे. अरुण कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी पलामू के पांकी मध्य से जिला परिषद सदस्य हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के समीप घर में मिली लाशः दरअसल, पलामू के सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के पास एक घर में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार के रूप में की गई.
पुलिस हर बिंदु पर कर रही जांचः इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस कारण पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
गुरुवार से लापता थे पारा शिक्षकः बताते चलें कि पारा शिक्षक अरुण कुमार पिछले दो दिनों से लापता थे. गुरुवार को वह बाइक से नदी की तरफ जाने की बात घर से बाहर निकले थे. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटे थे. घर से निकलने के बाद से उनका मोबाइल बंद था. परिजन सोशल मीडिया पर लगातार इस संबंध में पोस्ट कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पारा शिक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.