ETV Bharat / state

पलामू के जुरु पंचायत में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत, ग्रामीणों ने खुद को किया सील

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:01 PM IST

पलामू जिले में अबतक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसे लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जिले में लगातार जांच अभियान जारी है. जुरु पंचायत के दो गांव में तीनों मरीज मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.

Panic over finding 3 corona patients in Palamu
पलामू के जुरु पंचायत में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत

पलामू: जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से लोगों में दहशत है. जुरु पंचायत पलामू के मुख्यालय मेदिनीनगर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है. अमानत नदी और मलय तट पर बसे इस पंचायत की सड़क और गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. जुरू पंचायत के पांच गांव में से ईटहे में दो, जबकि जोलंगा में एक मरीज मिला है. जबकि जुरू, जैतुखाड़ और तुर्काडीह इससे प्रभावित नहीं है. ग्रामीणों में कोरोना का इतना खौफ हो गया है कि सभी ने अपने घरों के दरवाजे को बंद कर लिए हैं, कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी.

देखें पूरी खबर
छह हजार आबादी का चेकअप बड़ी चुनौतीजुरु पंचायत दो तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. यहां की लगभग छह हजार की आबादी का मेडिकल चेकअप प्रशासन के लिए चुनौती होगी. हॉटस्पॉट ईटहे में 1472 जबकि जोलंगा में 318 लोगों की आबादी है. सभी का भगौलिक क्षेत्रफल काफी बड़ा है. प्रशासन के लिए बड़ी राहत की बात है कि इटहे और जोलंगा गांव का घर एक दूसरे से दूरी पर है. सभी गांव में अलग अलग मेडिकल टीम बना कर आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया और स्वाथ्यकर्मी स्वाथ्य की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- पलामूः कोरोना हॉटस्पॉट जुरु के 3 जोन में हुआ मेडिकल सर्वे, पूरे इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय किए हैं. पलामू में भी कोरोना के अबतक 3 मरीज मिल चुके हैं. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और लगातार जांच अभियान चला रहा है.

पलामू: जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से लोगों में दहशत है. जुरु पंचायत पलामू के मुख्यालय मेदिनीनगर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है. अमानत नदी और मलय तट पर बसे इस पंचायत की सड़क और गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. जुरू पंचायत के पांच गांव में से ईटहे में दो, जबकि जोलंगा में एक मरीज मिला है. जबकि जुरू, जैतुखाड़ और तुर्काडीह इससे प्रभावित नहीं है. ग्रामीणों में कोरोना का इतना खौफ हो गया है कि सभी ने अपने घरों के दरवाजे को बंद कर लिए हैं, कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी.

देखें पूरी खबर
छह हजार आबादी का चेकअप बड़ी चुनौतीजुरु पंचायत दो तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. यहां की लगभग छह हजार की आबादी का मेडिकल चेकअप प्रशासन के लिए चुनौती होगी. हॉटस्पॉट ईटहे में 1472 जबकि जोलंगा में 318 लोगों की आबादी है. सभी का भगौलिक क्षेत्रफल काफी बड़ा है. प्रशासन के लिए बड़ी राहत की बात है कि इटहे और जोलंगा गांव का घर एक दूसरे से दूरी पर है. सभी गांव में अलग अलग मेडिकल टीम बना कर आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया और स्वाथ्यकर्मी स्वाथ्य की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- पलामूः कोरोना हॉटस्पॉट जुरु के 3 जोन में हुआ मेडिकल सर्वे, पूरे इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय किए हैं. पलामू में भी कोरोना के अबतक 3 मरीज मिल चुके हैं. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और लगातार जांच अभियान चला रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.