ETV Bharat / state

पलामूः रिश्वत लेने के आरोप में पंचायत सेवक गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

पलामू में पांकी प्रखंड के अम्बाबार पंचायत में तैनात पंचायत सेवक विरोधी सिंह को ACB ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. पंचायत सेवक की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पंचायत सेवक गिरफ्तार
पंचायत सेवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:20 PM IST

पलामूः प्रमंडलीय ACB की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में पंचायत सेवक विरोधी सिंह को गिरफ्तार किया है. विरोधी सिंह पलामू के पांकी प्रखंड के अम्बाबार पंचायत में तैनात है. ACB ने पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अम्बाबार पंचायत के राजहरा गांव में रीता देवी मनरेगा के तहत अपने खेत में डोभा का निर्माण करवा रही थी. इसी डोभा निर्माण के मजदूरी भुगतान और मस्टर रोल के लिए पंचायत सेवक 3 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे, जबकि पंचायत सेवक ने रोजगार सेवक के हिस्से के लिए भी पैसे की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल

मामले की शिकायत लेकर रीता देवी का बेटा अभिषेक कुमार ACB पंहुचा था. शिकायत के बाद ACB ने ट्रैप लगाया. बुधवार को अभिषेक कुमार 4,000 रुपये लेकर पंचायत सेवक विरोधी सिंह के पास गए थे. पंचायत सेवक द्वारा घूस लेने में क्रम में ACB ने गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सेवक के घर में भी ACB ने छापेमारी की मगर वहां कुछ नहीं मिला. पंचायत सेवक की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


पलामूः प्रमंडलीय ACB की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में पंचायत सेवक विरोधी सिंह को गिरफ्तार किया है. विरोधी सिंह पलामू के पांकी प्रखंड के अम्बाबार पंचायत में तैनात है. ACB ने पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अम्बाबार पंचायत के राजहरा गांव में रीता देवी मनरेगा के तहत अपने खेत में डोभा का निर्माण करवा रही थी. इसी डोभा निर्माण के मजदूरी भुगतान और मस्टर रोल के लिए पंचायत सेवक 3 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे, जबकि पंचायत सेवक ने रोजगार सेवक के हिस्से के लिए भी पैसे की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल

मामले की शिकायत लेकर रीता देवी का बेटा अभिषेक कुमार ACB पंहुचा था. शिकायत के बाद ACB ने ट्रैप लगाया. बुधवार को अभिषेक कुमार 4,000 रुपये लेकर पंचायत सेवक विरोधी सिंह के पास गए थे. पंचायत सेवक द्वारा घूस लेने में क्रम में ACB ने गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सेवक के घर में भी ACB ने छापेमारी की मगर वहां कुछ नहीं मिला. पंचायत सेवक की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.