पलामू: पांकी जल्द ही अनुमंडल बनने वाला है. बता दें कि स्थानीय विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता ने विधानसभा में ये मामला उठाया था और अब इसी कड़ी में हाई लेवल मीटिंग होने वाली है. विधानसभा में ही विधायक को बताया गया था कि पांकी को अनुमंडल का दर्जा देने का सरकार ने निर्णय लिया है. मुख्य सचिव के साथ हाई लेवल की बैठक में अनुमंडल की अनुमति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन को ठेंगा, अंबा ने जमकर खेली मटका फोड़ होली, लोगों ने कोसा
विधायक ने सदन में उठाई थी आवाज
विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने बताया कि अनुमंडल बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. इसको लेकर उन्होंने कई बार आवाज उठाई थी.
पांकी पलामू का चौथा अनुमंडल बनेगा
इससे पहले मेदिनीनगर, छत्तरपुर और हुसैनाबाद अनुमंडल है. पांकी को अनुमंडल पांकी, मनातू और तरहसी प्रखंड को मिला कर बनाया जाना है. पांकी के केकरगढ़ और गोइंदी जैसे पंचायत की दूरी अनुमंडल मुख्यालय से 35 किलोमीटर है. पलामू आयुक्त ने 2019 में ही पांकी को अनुमंडल का दर्जा देने को लेकर अनुशंसा सरकार से की थी.