पलामू: प्रमंडल के 5132 युवाओं को जॉब का ऑफर लेटर दिया गया है. सभी युवाओं को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत पहले ट्रेनिंग दी गई थी. उसके बाद निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी दी गई है. सभी युवाओं को मुख्यमंत्री सारथी योजना से जोड़ा गया था. उसके बाद ट्रेनिंग दी गई. कुछ युवाओं को आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में ट्रेनिंग दी गई है.
पलामू में मंगलवार (29 अक्टूबर) को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेला में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख भाग ले रहे हैं. मंच से सांकेतिक रूप से 1500 युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा रहा है. ऑफर लेटर लेने वाले युवाओं एक साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की.
बड़ी संख्या में लड़कियों को नौकरी दी गई है. पलामू के छतरपुर की रहने वाली लड़कियों ने बताया कि उन्हें तमिलनाडु में नौकरी मिली है. उन्हें टेलरिंग और मशीन हेल्पर में नौकरी दी गई है. लड़कियों ने बताया कि वे बेहद ही खुश हैं. उन्हें घर से बाहर जाना पड़ रहा है लेकिन नौकरी की खुशी है.
युवाओं ने बताया कि उन्हें 11 से 15 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी. गढ़वा के एक युवा ने बताया कि उसे गुजरात में नौकरी मिली है. 14 हजार सैलरी बताया गया है. इससे पहले उन्होंने ट्रेनिंग की थी. ट्रेनिंग के बाद उन्हें जॉब ऑफर लेटर मिला है. पलामू के पुलिस लाइन में आयोजित रोजगार मेला में जॉब ऑफर लेटर सभी युवाओं को दिया गया.