पलामू: दिल्ली के निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है. डेथ वारंट जारी होने के बाद पलामू की महिलाएं खुश हैं. पलामू की महिलाओं ने कहा कि डेथ वारंट से वे खुश हैं, लेकिन फैसला काफी देर आया है. महिलाओं ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर और कड़े कानून होने चाहिए.
22 जनवरी को फांसी
बता दें कि निर्भया गैंग रेप मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है. 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी. दोषियों को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छात्रा को अगवा कर रात भर मिटाता रहा हवस, चढ़ा पुलिस के हत्थे
पिछली सुनवाई
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से दोषियों को नोटिस जारी करने को कहा था.