पलामू: मॉब लिंचिंग के खिलाफ पलामू रेंज पुलिस जनजागरण चला रही है. पुलिस प्रत्येक पंचायत से लेकर गांव तक जा रही है और लोगों को मॉब लिंचिंग के बारे में जागरुक कर रही है. मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए पलामू रेंज के डीआईजी, पलामू एसपी, गढ़वा एसपी, लातेहार एसपी प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं.
बता दें कि प्रत्येक जिला के मुख्यालय डीएसपी को मॉब लिंचिंग से निबटने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. पुलिस मॉब लिंचिंग से निबटने के लिए संवेदनशील हो कर काम कर रही है. पिछले दो सालों में पलामू में मॉब लिंचिंग के दो, लातेहार में एक और गढ़वा में एक मामला सामने आया है. पिछले छह महीने में पलामू पुलिस की सजगता से दो मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोका गया है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में टली 'मॉब लिंचिग' की घटना, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को भीड़ ने पीटा
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि मॉब लिंचिंग से निबटने के लिए पुलिस गंभीर और संवेदनशील है. प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा की जाती है. वहीं, डीआईजी का कहना है कि पलामू पुलिस जागरूकता अभियान चला कर लोगों से अपील कर रही है वे कानून को अपने हांथों में ना लें.
डीआईजी ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध पकड़ा जाता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे. पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि लोगों के जीवन की कीमत को समझें. किसी को भीड़ का शिकार बना कानून को अपने हांथ में ना लें.