पलामूः नक्लसी संगठनों खिलाफ सर्च ऑपरेशन सख्ती से संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान कई नक्सली संगठनों की कमर तोड़ दी गई है. अब सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों पर मानसिक कार्रवाई शुरू की गई है. इस कार्रवाई के तहत पलामू पुलिस ने पोस्टर वार शुरू किया है.
यह भी पढ़ेंः लोहरदगा के मुठभेड़ में फरार माओवादी कमांडर पलामू लातेहार सीमा से गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
पोस्टर वार में 30 टॉप नक्सलियों को चिन्हित किया गया है, जो पुलिस ने निशाने पर हैं. इसमें माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी के टॉप कमांडर शामिल हैं. पोस्टर को इनामी नक्सलियों के घर पर भी चिपकाया जा रहा है. इसमें कई इनामी नक्सली बिहार के रहने वाले हैं. पलामू पुलिस बिहार में भी पोस्टर चिपकाएगी. इसको लेकर पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में पोस्टर को तैयार किए हैं.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि माओवादी, जेजेएमपी, टीएसपीसी के टॉप कमांडरों को चिन्हित किया गया है, जो सालों से फरार है. इस फरार नक्सलियों का पोस्टर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टर को नक्सलियों के घर पर चिपकाया जाएगा, ताकि सामाजिक बहिष्कार हो सके. उन्होंने कहा कि इस पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की गई है.
पुलिस ने माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी के नक्सलियों के पोस्टर तैयार किया गए हैं. इसमें करीब 20 नक्सली बिहार के रहने वाले हैं. पोस्टर में माओवादियों के टॉप कमांडर संदीप यादव, विनय उर्फ गुरु जी, नवीन यादव उर्फ सर्वजीत यादव, अरबिंद मुखिया, नितेश यादव, मनोहर गंझू, सीताराम रजवार, रबिंद्र मेहता, सुनील विवेक, ननकुरिया, नीरज सिंह खरवार, मृत्युंजय भूइया आदि नाम शामिल हैं. वहीं, टीएसपीसी के आक्रमण गंझू, आरिफ भूइयां, रोशन, जेजेएमपी के पप्पू लोहरा और सुशील उरांव के नाम शामिल हैं.