पलामू : बच्चों के बीच साहित्यिक जागरुकता और देशभक्ति को बढ़ावा देने को लेकर पलामू पुलिस ने एक पहल की है. दरअसल, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पहल पर एक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में बच्चे कविता पाठ को मोबाइल पर रिकॉर्ड करेंगे और पुलिस द्वारा जारी नंबर पर भेजेंगे.
यह भी पढ़ें : भारत माला प्रोजेक्ट से बदलेगी पलामू की तस्वीर, NHAI ने दी योजना को मंजूरी
तीन श्रेणियों में आयोजित की गई है प्रतियोगिता: पलामू पुलिस द्वारा आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में है. पहली श्रेणी में पांच से सात क्लास के बच्चे द्वारिका प्रसाद महेश्वरी द्वारा रचित वीर तुम बढ़े चलो कविता का पाठ करेंगे. दूसरी श्रेणी में आठ से दस क्लास के बच्चे जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित हिमाद्रि तुंग श्रृंग से कविता का पाठ करेंगे. तीसरी श्रेणी में 11वीं और 12वीं क्लास के बच्चों को रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित शक्ति और क्षमा का पाठ करेंगे. बच्चों को पाठ का वीडियो बनाकर पलामू पुलिस द्वारा जारी नंबर 91100 49366 पर भेजा जाना है.
बेहतर कविता पाठ पढ़ने वाले बच्चों को पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा पुरस्कृत करेंगे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले बच्चे साहित्य को लेकर काफी जागरूक थे और उनकी कविता पाठ काफी अच्छी थी. एसपी ने बताया कि पहले के जमाने में कविता पाठ और कविता पाठ की शैली पढ़ाई का महत्वपूर्ण हिस्सा था. उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में साहित्यिक लगाव को बढ़ावा मिलेगा और वे जागरूक भी होंगे.