पलामूः पुलिस की एक स्पेशल टीम ने मनातू थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तस्करों के चंगुल से 29 मवेशियों को मुक्त कराया है. साथ ही दो मवेशी तस्करों (Cattle Smuggling in palamu) को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार मवेशी तस्करों में एक बिहार के गया जिला अंतर्गत कोठी निवासी जहांगीर अहमद और दूसरा झारखंड के चतरा का प्रतापपुर निवासी शहीम मियां शामिल है.
पदमा-इमामगंज रोड से वाहन जब्तः दरअसल, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर नक्सल कॉरिडोर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी सूचना पर सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक स्पेशल टीम ने मनातू थाना क्षेत्र के सिमरी के इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. इस क्रम में टीम ने देखा कि एक वाहन पदमा और गया के इमामगंज रोड से गुजर रहा है. सर्च अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों ने वाहन को रोका और जांच की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को भेजा जेलः इस संबंध में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
पदमा-इमामगंज रोड घोर नक्सल प्रभावित इलाका हैः बताते चलें कि पदमा-इमामगंज रोड घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. देर रात के बाद इस रास्ते पर लोगों की आवाजाही बंद हो जाती है. इसी का फायदा उठाकर मवेशियों की तस्करी की जा रही थी. मवेशियों को बिहार के गया के इलाके में ले जाया जा रहा था. वहां से सीधे उन्हें जीटी रोड के माध्यम से दूसरे राज्य में भेजा जाना था.
पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कर रही है कार्रवाईः पलामू पुलिस ने छह माह में 120 से भी अधिक मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. इन मवेशियों को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था.