पलामू: जिला की पुलिस ने चार इंटरस्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से देसी कट्टा के साथ-साथ बोलेरो और चार बाइक भी जब्त किए गए है. गिरफ्तार लुटेरों का आतंक पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और बिहार के गया, औरंगाबाद और रोहतास के इलाके में था. यह गिरोह नेशनल हाइवे पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर को लूट कर बिहार के औरंगाबाद के इलाके में बेच देता था. नेशनल हाइवे पर लूट (Robbery on National Highway) के बढ़ते वारदातों के कारण लोगों के बीच डर का माहौल था. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से पलामू जिले के आसपास के इलाकों में लूट कांड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी.
इसे भी पढ़े: पलामू में 3 लाख 75 हजार की लूट, अपराधियों ने जंगल में दिया घटना को अंजाम
दरअसल, पलामू सदर थाना क्षेत्र में नवंबर 2021 में प्रतीक राज नामक युवक का फिरौती के लिए अपहरण हुआ था. पुलिस ने अपहरण कांड के एक आरोपी विकास कुमार यादव को 22 मार्च को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार विकास के पास से एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई थी. जिसकी चोरी होने की रिपोर्ट पड़वा थाना क्षेत्र में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान किया और पूरे गिरोह का उद्भेदन हुआ. पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ के विजयशंकर ने बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में सदर, चैनपुर, रेहला, पड़वा, टाउन थाना के अधिकारी और जवानों को मिलाकर तीन अलग-अलग टीम का गठन किया गया था.
गठित टीम ने पुणे, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में छापेमारी की और चोरी और लूट के बाइक को जब्त किया, जबकि पुलिस की एक टीम ने छोटन कुमार पासवान, नीरज कुमार चंद्रवंशी और विशाल भुईयां को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ के विजयशंकर ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन छत्तरपुर का रहने वाला है और बिहार के इलाके के कई नाम गिरोह से जुड़े हुए है.