पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 18 चोरी की बाइक को बरामद किया है. चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सुनील विश्वकर्मा, मिन्हाज अंसारी, मंटू यादव और मंदीप कुमार रवि का नाम शामिल है. चोरों से पलामू पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर और चोरों ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद कई इलाकों में छापेमारी चल रही.
शहरी इलाके से चोरी कर बेचते थे गांव में: दरसअल ये गिरोह शहरी इलाके से बाइक चोरी कर ग्रामीण इलाकों में उसे बेच देता था. यह गिरोह बाइक को पांच से छह हजार रुपये में बेचा करता था. पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना हुई थी. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था. अनुसंधान के क्रम में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी की 18 बाइक बरामद हुई है. बाइक के साथ पुलिस ने बाइक चोर और इसके तस्करी करने वालों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर और चोर पलामू चतरा लातेहार के रहने वाले हैं. चोरी की बाइक भी पुलिस ने पलामू चतरा लातेहार के विभिन्न इलाकों से बरामद की है. पुलिस ने पूरे गिरोह का खुलासा किया है. मामले में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पलामू पुलिस की सबसे बड़ी सफलता.
तस्कर की निशानदेही पर बाइक बरामद: पहली बार एक साथ चोरी की 18 बाइक बरामद हुई हैं. इससे पहले 2016-17 में एक साथ चोरी की 13 बाइक बरामद की गई थी. गिरफ्तार चोर और तस्कर की निशानदेही पर सभी बाइक बरामद हुई है. बाइक चोर गिरोह के खिलाफ इस अभियान में एएसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में अभियान को शुरू किया गया था. जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी वर्षों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.