पलामूः रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के सिग्नल लिंग के चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रेलवे ठेकेदार सुनील सिंह ने रेहला थाना को सूचना दी थी कि रेलवे के थर्ड लाइन के सिग्नल लिंक में लगने वाले केबल की चोरी हो गई है. इसी सूचना के आलोक में रेहला थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.
रेहला थाना प्रभारी नेम लधारी रजक के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर केबल चोरी करने वाले शंकर चौधरी, लोकेश चौधरी, कमलेश चौधरी, शंभू चौधरी और कबाड़ी दुकानदार प्रभु साव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर केबल की चोरी करने के बाद कबाड़ी वाले को बेच देते थे. गिरफ्तार कबाड़ का कारोबारी प्रभु साव बिहार के औरंगाबाद के सुदूवा का रहने वाला है और वह बिश्रामपुर में रह कर चोरी के केबल को खरीदता था. थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का केबल भी बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
पलामू पुलिस को मिली सफलता, रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर से केबल चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनलोगों ने रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के केबल की चोरी की थी.
पलामूः रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के सिग्नल लिंग के चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. रेलवे ठेकेदार सुनील सिंह ने रेहला थाना को सूचना दी थी कि रेलवे के थर्ड लाइन के सिग्नल लिंक में लगने वाले केबल की चोरी हो गई है. इसी सूचना के आलोक में रेहला थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.
रेहला थाना प्रभारी नेम लधारी रजक के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर केबल चोरी करने वाले शंकर चौधरी, लोकेश चौधरी, कमलेश चौधरी, शंभू चौधरी और कबाड़ी दुकानदार प्रभु साव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर केबल की चोरी करने के बाद कबाड़ी वाले को बेच देते थे. गिरफ्तार कबाड़ का कारोबारी प्रभु साव बिहार के औरंगाबाद के सुदूवा का रहने वाला है और वह बिश्रामपुर में रह कर चोरी के केबल को खरीदता था. थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का केबल भी बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.