पलामू: जिला में वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के बल पर लूटपाट करने के एक आरोपी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अवधेश विश्वकर्मा है, जो गढ़वा के महुपी गांव का रहने वाला है. अवधेश पर पलामू और गढ़वा में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी अवधेश विश्वकर्मा घर में ही देसी तरीके से हथियार बनाता था और उसका इस्तेमाल लूटपाट की घटनाओं में करता था.
ये भी पढ़ें: बिहार से झारखंड जा रहा था ऑटोमेटिक पिस्टलों की सप्लाय करने, जमुई में दबोचा गया
दरअसल, सदर थाना की पुलिस पलामू-रांची रोड नेशनल हाइवे 75 पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने एक सीएनजी ऑटो को रोका था. ऑटो को चेक करने पर उसके अंदर से देसी कट्टा और गोली बरामद हुए. ऑटो को अवधेश विश्वकर्मा चला रहा था. वह गढ़वा से सीएनजी गैस लेने के लिए पलामू के मेदिनीनगर जा रहा था. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि अवधेश विश्वकर्मा के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अवधेश विश्वकर्मा ने अपने हाथों के अंदर हथियार छुपा कर रखा था. पूछताछ में अवधेश ने पुलिस को बताया है कि वह खुद ही जुगाड़ू तरीके से हथियार को तैयार करता था और इस हथियार को वह नेशनल और स्टेट हाईवे पर लूट की घटनाओं में इस्तेमाल करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह पता कर रही है कि अवधेश हथियार बनाकर बेचता भी था, या इसका इस्तेमाल सिर्फ अपराधिक घटनाओं में ही करता था. मामले में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. अवधेश के मोबाइल के कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं.
पलामू पुलिस ने हाल में ही एक महीने के अंदर दो बड़े हथियार फैक्ट्री को पकड़ा था. दोनों फैक्ट्री से अपराधियों और नक्सलियों को हथियार बनाकर बेचा जाता था. एक हथियार की फैक्ट्री सतबरवा थाना क्षेत्र, जबकि दूसरी फैक्ट्री नावाजयपुर थाना क्षेत्र में संचालित थी. पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामग्री को जब्त किया था. पलामू पुलिस लगातार अभियान चला रही है और हथियारों को बरामद कर रही है.