ETV Bharat / state

पीडीएस डीलर हत्याकांड: ग्रामीणों ने किया NH-75 जाम, छह के खिलाफ नामजद FIR - पलामू न्यूज

पलामू में पीडीएस डीलर शिवनाथ राम हत्याकांड (PDS dealer Shivnath Ram murder case) के विरोध में लोगों ने NH-75 जाम कर दिया है. ग्रामीण हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Palamu PDS dealer Shivnath Ram murder case
Palamu PDS dealer Shivnath Ram murder case
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:30 AM IST

पलामू: पीडीएस डीलर शिवनाथ राम हत्याकांड (PDS dealer Shivnath Ram murder case) के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 75 जाम नेशनल हाइवे 75 जाम (National Highway 75 jam) कर दिया है. ग्रामीण रोड जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. मंगलवार को पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ा में पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की गोली मार हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म ओरिया में नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें- SC-ST एक्ट में दर्ज मुकदमे पर नहीं की सुलह दो दबंगों ने घर में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ग्रामीण हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पीडीएस डीलर हत्याकांड मामले में भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने छह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है. एफआईआर में नवगढ़ा के संजय सिंह और पांच नाजमद आरोपी बनाए गए हैं. विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन, नवगढ़ा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार समेत कई अधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझा कर रोड जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं. बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशी रंजन ने बताया कि पुलिस ने मामले में छह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. मृतक के शव का MMCH में पोस्टमार्टम किया गया है.



एसीएसटी मुकदमा सुलह नहीं करने पर पीडीएस डीलर की हुई हत्या: पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि एससी एसटी एक्ट का मुकदमा सुलह नहीं करने पर पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की गोली मारकर हत्या की गई है. पीडीएस डीलर के परिजनों ने 2021 में गांव के ही संजय सिंह, रामाशीष सिंह और अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया था. उस आरोपियों ने पीडीएस डीलर के घर में घुसकर मारपीट की थी.

मुकदमे के आरोपी पीडीएस डीलर और परिजनों पर लगातार मुकदमे के सुलह करने का दबाव बना रहे थे. मंगलवार को गांव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में पीडीएस डीलर का छोटा भाई मौके पर पहुंचा था. आरोपी ने पीडीएस डीलर की छोटे भाई की पिटाई की थी, छोटा भाई मामले को लेकर पुलिस के पास जा ही रहा था कि आरोपियों ने पीडीएस डीलर को गर्दन और जबड़े में गोली मार दी थी. बाद में पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की एमएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी.

पलामू: पीडीएस डीलर शिवनाथ राम हत्याकांड (PDS dealer Shivnath Ram murder case) के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 75 जाम नेशनल हाइवे 75 जाम (National Highway 75 jam) कर दिया है. ग्रामीण रोड जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. मंगलवार को पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ा में पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की गोली मार हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म ओरिया में नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें- SC-ST एक्ट में दर्ज मुकदमे पर नहीं की सुलह दो दबंगों ने घर में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ग्रामीण हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पीडीएस डीलर हत्याकांड मामले में भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने छह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है. एफआईआर में नवगढ़ा के संजय सिंह और पांच नाजमद आरोपी बनाए गए हैं. विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन, नवगढ़ा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार समेत कई अधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझा कर रोड जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं. बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशी रंजन ने बताया कि पुलिस ने मामले में छह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. मृतक के शव का MMCH में पोस्टमार्टम किया गया है.



एसीएसटी मुकदमा सुलह नहीं करने पर पीडीएस डीलर की हुई हत्या: पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि एससी एसटी एक्ट का मुकदमा सुलह नहीं करने पर पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की गोली मारकर हत्या की गई है. पीडीएस डीलर के परिजनों ने 2021 में गांव के ही संजय सिंह, रामाशीष सिंह और अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया था. उस आरोपियों ने पीडीएस डीलर के घर में घुसकर मारपीट की थी.

मुकदमे के आरोपी पीडीएस डीलर और परिजनों पर लगातार मुकदमे के सुलह करने का दबाव बना रहे थे. मंगलवार को गांव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में पीडीएस डीलर का छोटा भाई मौके पर पहुंचा था. आरोपी ने पीडीएस डीलर की छोटे भाई की पिटाई की थी, छोटा भाई मामले को लेकर पुलिस के पास जा ही रहा था कि आरोपियों ने पीडीएस डीलर को गर्दन और जबड़े में गोली मार दी थी. बाद में पीडीएस डीलर शिवनाथ राम की एमएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.