ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में पेड़ गिरने से महिला की मौत, कई घायल, पीडीएस डीलर के पास राशन लेने पहुंचे थे ग्रामीण - सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार

पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पीडीएस दुकान में रविवार को राशन वितरण के दौरान हादसा हो गया. पीडीएस दुकान के पास महुआ का पेड़ अचानक गिर जाने से पेड़ के नीचे बैठी एक महिला की मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Tree Fell On Villagers In Palamu
Woman Died And Six Injured Due To Falling Tree
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 3:31 PM IST

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव में रविवार को पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई है और 6 लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि ग्रामीण जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के यहां राशन लेने के लिए पहुंचे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. भीड़ अधिक होने के कारण कुछ ग्रामीण महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए थे. इसी क्रम में महुआ का पेड़ टूट कर गिर गया. जिसमें यह पड़ी घटना हो गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान सोमरी देवी नामक महिला की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डीएसपी की बेटी का शव तालाब से बरामद, तीन दिनों थी लापता

राशन लेने के लिए पीडीएस दुकान पहुंचे थे ग्रामीणः जानकारी के अनुसार सुआ गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार विनय सिंह के यहां रविवार को राशन का वितरण किया जा रहा था. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन लेने के लिए पहुंचे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान कई ग्रामीण महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए थे. इसी क्रम में महुआ का पेड़ टूटकर गिर गया. इस घटना में गांव की सोमरी देवी, जासो देवी, भोला सिंह, बुकनी देवी समेत आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में सोमरी देवी ने दम तोड़ दिया. जबकि जासो देवी, भोला सिंह और बुकनी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतका सोमरी देवी के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव में रविवार को पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई है और 6 लोग जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि ग्रामीण जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के यहां राशन लेने के लिए पहुंचे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. भीड़ अधिक होने के कारण कुछ ग्रामीण महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए थे. इसी क्रम में महुआ का पेड़ टूट कर गिर गया. जिसमें यह पड़ी घटना हो गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां इलाज के दौरान सोमरी देवी नामक महिला की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डीएसपी की बेटी का शव तालाब से बरामद, तीन दिनों थी लापता

राशन लेने के लिए पीडीएस दुकान पहुंचे थे ग्रामीणः जानकारी के अनुसार सुआ गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार विनय सिंह के यहां रविवार को राशन का वितरण किया जा रहा था. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन लेने के लिए पहुंचे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान कई ग्रामीण महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए थे. इसी क्रम में महुआ का पेड़ टूटकर गिर गया. इस घटना में गांव की सोमरी देवी, जासो देवी, भोला सिंह, बुकनी देवी समेत आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में सोमरी देवी ने दम तोड़ दिया. जबकि जासो देवी, भोला सिंह और बुकनी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतका सोमरी देवी के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.