पलामू: हुसैनाबाद के इस्लामगंज मस्जिद के सामने हाजी मो अब्बास अंसारी के आवासीय परिसर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी मो. अब्बास अंसारी ने की. संचालन एनसीपी के पलामू जिला प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद वासियों को ईद की मुबारकबाद दी. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र एकता की मिसाल है. आगे भी इसे बरकरार रखना सभी का कर्तव्य है.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि एक दूसरे के सम्मान व सहयोग से बेहतर समाज का निर्माण होता है. नफरतों को मिटाएं प्यार से एक दूसरे को गले लगाएं, धरती स्वर्ग हो जायेगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा स्वच्छ और ईमानदारी के साथ राजनीति की है. वह जो कहते हैं, उसे करने की भी क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि जात पात और नफरत की राजनीति से कभी विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है हुसैनाबाद की जनता ने कभी नफरत की राजनीति को नहीं स्वीकारा. हमेशा करारा जवाब मिलता है.
उन्होंने कहा कि आज़ादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि दो दर्जन कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम किया जा रहा है. अन्य की भी अनुसंशा की गई है. देवरी स्थित असमाशन घाट का निर्माण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईद दीपावली होली एक दूसरे के साथ मिलकर मनाएं, हर दिन खुशियां होंगी. उन्होंने कहा कि सभी कब्रिस्तानों, शमशान, मस्जिद और मंदिर तक की संपर्क सड़कों के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. सर्वे कराने का काम अंतिम चरण में है. आने वाले दिनों में परिणाम दिखने लगेगा.