पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर (Palamu MP met Railway Minister) कई रेल समस्याओं को उठाया. पलामू सांसद ने कहा है कि पिछले 4 वर्षों से कोहरे का बहाना बनाकर हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि कोहरे का बहाना बनाकर ठंड के मौसम में ट्रेन रद्द करना एक परंपरा बन गई है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो हो जाएं सावधानः धनबाद रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर आठ ट्रेनें रद्द, डेढ़ दर्जन से अधिक के रूट डायवर्ट
इस बार फिर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन ने 11 नवंबर को ही ट्रेन को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस ट्रेन से सबसे अधिक लाभ पलामू और गढ़वा को मिलता है, जबकि यूपी के सोनभद्र के इलाके को भी लोगों को इसका लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि यह एक बेतुका निर्णय है इस निर्णय को रद्द करते हुए स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को चालू किया जाए.
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पलामू के इलाके के लिए लाइफलाइन जैसी है. इस ट्रेन से सैकड़ों लोग दिल्ली आते और जाते हैं. कोहरा का बहाना बनाकर इस ट्रेन को तीन महीने तक रद्द कर दिया जाता है, जो सही नहीं है.
पलामू सांसद ने रेलमंत्री से राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर भी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उंटारी रोड रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक श्री बंशीधर नगर में मौजूद है. पलामू सांसद ने रेल मंत्री से सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हैदरनगर और उंटारी रोड रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनकी मांगों पर रेलवे मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.